मशरक की खबरें :  सभी सरकारी राशन दुकानों पर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

 

मशरक की खबरें :  सभी सरकारी राशन दुकानों पर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी राशन दुकानों पर शनिवार से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प आयोजित किया गया। वही कैम्प का निरीक्षण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

बहरौली में मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, डुमरसन में मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली में मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने भी अपने स्तर से शिविर का आयोजन किया। मामले में बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाना है उसी को लेकर शनिवार को सभी सरकारी राशन दुकानों पर कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आयुष्मान कार्ड बना हुआ है उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

कार्ड बन जाने के कार्ड धारियों को हर वर्ष 5 लाख का इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध रहेंगी। कार्ड धारक सरकारी और चयनित निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक इलाज करा सकते हैं।

 

 

ऑगनबाड़ी केंद्र पर पोषाक राशि का हुआ वितरण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चो के बीच पोषाक राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मशरक के मदारपुर, सोनौली,डुमरसन, चांद कुदरिया समेत अन्य गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पोशाक राशि का वितरण किया गया।

मौके पर प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।आंगनवाड़ी प्रयवेक्षिका ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर शिक्षा ग्रहण कर रहे 3 से 6वर्ष तक के 25 बच्चों को 4- 4 सौ रूपये पोषाक राशि के लिए दिया जा रहा हैं ।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  नवागत बीडीओ का स्‍वागत तथा स्‍थानांतरित बीडीओ की दी गयी विदाई

झारखंड : दुमका में स्पेन की युवती से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ़्तार

पहले दिन 4:30 शाम तक 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड:

CRPF के आईजी IPS अनुराग अग्रवाल के जिम्मे होगी भारतीय संसद की सुरक्षा व्यवस्था

खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार, दियारा इलाके में आतंक का था दूसरा नाम, 50 हजार था इनाम

मधुबनी में CSP से 5 लाख 56 हजार की लूट, बदमाशों ने पिस्टल से मारकर संचालक को किया जख्मी

Leave a Reply

error: Content is protected !!