अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण
प्रखण्ड के बाईपास रोड अमनौर विवाह भवन के सभागार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र संघ के बैनर तले रविवार को सीएसपी संचालको की एक बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता इंटक के महामंत्री नंदन मंडल ने किया।बैठक में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सैकड़ो बैंक मित्र उपस्थित थे जहा बैंक मित्र के बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।
इनका कहना था कि सभी बैंकिंग कार्य के दौरान सर्वर की समस्याओं के कारण बैंक मित्र के यहाँ ग्राहकों की लाखों लाख रुपया फसा है।कही से बैंक प्रबंधक ध्यान नही देते है।बैंक द्वारा शौतेला ब्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे।सरकार से बैक मित्र की स्थायी नौकरी के साथ मेहनाता तय करने के साथ सुंदर सपना केंद्र का सर्वर कम्पनी चेंज करने की मांग कर रहे थे।इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह,अमित कुमार,राजीव कुमार,संजीव कुमार,संतोष कुमार,अंतिमा देवी सिंधु कुमारी समेत सैकड़ो बैंक मित्र उपस्थित थे।
- यह भी पढ़े……..
- गंडक के लगातार बढ़ते जलस्तर ने मचायी तबाही
- सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की माता प्रभा देवी के श्रधंजलि सभा मे देश व राज्य स्तर के कई दिग्गज नेता अधिकारी ईस्ट मित्र हुए शामिल।
- मशरक में शौच के दौरान एक शख्स की नहर में डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
- हत्या कर फेंके गए शव की पहचान चौथे दिन भी नही,चौकीदार के दर्ज कराई प्राथमिकी