Anne Hathaway व्हाइट स्टाइलिश गाउन में
Jared Leto का कूल अंदाज
प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला 2023 लुक
Priyanka Chopra looks stunning in Valentino and Bvlgari jewelry. #MetGala pic.twitter.com/iXt1aztqom
— Priyanka Daily (@PriyankaDaily) May 1, 2023
ईशा अंबानी भी मेट गाला में आई नजर
ईशा अंबानी ने प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी. उनकी तसवीरें सामने आई है. ईशा ने साड़ी गाउन पहना था. ईशा के साड़ी-गाउन को हजारों क्रिस्टल और मोतियों से सजाया गया था. इसे प्रियंका कपाड़िया ने स्टाइल किया था.
आलिया भट्ट ने पहना मोतियों वाला ड्रेस
आलिया भट्ट ने मेटा गाला से अपनी तसवीरें पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेट गाला – कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी. मैं हमेशा प्रतिष्ठित चैनल ब्राइड्स पर मोहित रहा हूं. सीज़न दर सीज़न, कार्ल लेगरफेल्ड की प्रतिभा सबसे नवीन और विस्मयकारी वस्त्र में चमक गई।.मेरा लुक आज रात इससे प्रेरित था और विशेष रूप से सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से. मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो प्रामाणिक लगे (नमस्कार, मोती!) और गर्व से भारत में निर्मित. 100,000 मोतियों से बनी कढ़ाई @prabalgurung द्वारा प्यार का श्रम है. मुझे अपने पहले मेट के लिए आपको पहनकर बहुत गर्व हो रहा है.
मेट गाला में आलिया भट्ट का डेब्यू
इस साल मेट गाला में आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया. आलिया की तसवीर सामने आई है, जिसमें वो व्हाइट कलर के ड्रेस में काफी हसीन लगी. व्हाइट गाउन में वो एकदम परी सी लगी. स्टाइलिश रिंग और इयररिंग्स में वो नजर आई.