सीवान में बिहार सरकार के खनन एवम भूतत्व मंत्री ने आरोग्‍यम हॉस्पिटल का किया उदघाटन

सीवान में बिहार सरकार के खनन एवम भूतत्व मंत्री ने आरोग्‍यम हॉस्पिटल का किया उदघाटन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान शहर के फतेपुर बाईपास रोड में शुक्रवार को डॉ प्रकाश कुमार आर्थोपेडिक्स सर्जन के आरोग्यम हॉस्पिटल का

 

उद्धघाटन बिहार सरकार के खनन एवम भूतत्व मंत्री   जनक राम, पूर्ब मंत्री व्यासदेव प्रसाद, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्याससिंह

 

 

,पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह,पूर्ब विधायक रामायण माझी ने संयुक्त रूप से किया।

 

डॉ प्रकाश ने बताया कि हमारे यहां हड्डी एवम नस से सभी बिमारी का इलाज की जायेगी।

 

इस अवसर पर उमेश कुमार सिंह,मुकेश कुमार बंटी,शम्भू शरण सिंह

 

 

सहित शहर के डॉक्टर,समाजसेवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़े

पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.

स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.

बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.

सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा

Leave a Reply

error: Content is protected !!