उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर मिरजुमला पैक्स को मिला सम्मान
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजुमला पैक्स को मंगलवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम क्षेत्रीय निदेशालय पटना द्वारा आयोजित एनसीडीसी क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता और मेरिट पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है।
पैक्स के प्रबंधक राजू तिवारी को स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रमेश चौबे व एनसीडीसी के डायरेक्टर सुरेन्द्र सहगल ने यह प्रमाणपत्र दिया।
इस अवसर पर सहकारिता के प्रधान सचिव बंदना प्रेयसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को संबोधित किया। इसमें उन्होंने सभी पैक्सों को अच्छे और उत्कृष्ट काम करने के लिए प्रेरित किया।
पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य के लिए पैक्स को यह पुरस्कार मिला है। पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रबंधक श्री तिवारी ने कहा इससे हमें और अच्छे काम करते रहने की प्रेरणा मिली है।
उन्होंने कहा यह सम्मान पूरे बिहार में दो पैक्स और दो दुग्ध उत्पादन समिति को मिला है, जिसमें सिवान जिले का मिरजुमला पैक्स शामिल है।
यह भी पढ़े
महादेव गोविन्द रानाडे को “महाराष्ट्र का सुकरात” कहा जाता है।
तीन लोगों के संदिग्ध मौत की सूचना पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ
बैंक से दो लाख तीस हजार रुपया निकाल डिक्की में रखा उच्चकों ने उड़ाया
भारत-चीन सैन्य वार्ता में क्या हुआ?