विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को सीवान नगर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन सी सी पदाधिकारी मेजर कैलासपति गोस्वामी के नेतृत्व में सौ से अधिक की संख्या में छात्र/छात्रा कैडेट्स ने मानविकी संकाय के आसपास सफाई अभियान चलाया.
इसके बाद प्रशासनिक भवन के सामने फुलवारी में कदम्ब के कई पेड़ लगाए गए.
पुनः पेड़ की सिंचाई के उपरांत पशुओं से उनकी सुरक्षा के उपाय पर भी ध्यान रखा गया.
इस अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए मेजर गोस्वामी ने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति समाज में जागरुकता लाने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके लिए सबसे पहले हमे अपने आसपास की साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ साथ जहाँ तक
संभव हो अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है क्योंकि पर्यावरण संतुलित रखने मे हम अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से कर सकें. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के बाद उसकी देखरेख करना भी आवश्यक है, नहीं तो इस पौधारोपण का कोई औचित्य नहीं रह पाएगा।
यह भी पढ़े
समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक
सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत
पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता
तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,