सिधवलिया की खबरें : सूगर मिल में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के भारत सूगर मिल सिधवलिया के प्रांगण में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता मजदूर नेता सत्यनारायण सिंह ने किया l धरना को संवोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने सिधवलिया चीनी मिल मजदूर,असंगठित मजदूरों,कॉन्ट्रैक्शन और फूड एलाइड वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार के योजनाओं का लाभ मजदूरों तक नहीं पहुंच रहा है, इसका जिम्मेवार सरकार है।चीनी मिल में सीजनल और परमानेंट के रिक्त पदों पर ठेका प्रथा से काम लेना बंद करे।सिधवलिया के शुगर मिल,पावर प्लांट,एथनॉल प्लांटों में सही तरीकों से बहाली किया जाय। ।चीनी मिलों में सीजनल और परमानेंट मजदूरों का सैकड़ों पद रिक्त है, जिस पर ठेका से काम लिया जा रहा है।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश सिंह को राजापट्टी कोठी से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक गोपालगंज जिलाध्यक्ष सह मजदूर नेता श्री ताहिर हुसैन,कॉन्ट्रैक्शन लेबर यूनियन गोपालगंज जिलाध्यक्ष श्री कर्ण प्रताप सिंह ने सैकड़ों मोटर साइकिलों और चार पहिया वाहन से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रिसीव किए। मौक़े पर रघुनाथ सिंह, सुदामा सिंह,ओमप्रकाश यादव,इंटक के जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन,करण प्रताप सिंह, संतोष पटेल, बसंत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):ं
महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर चौक पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल हो गए, जिनका इलाज महम्मदपुर स्थित एक निजी क्लिनिक मे चल रहा है l घायल बाइक सवार महम्मदपुर के गोरौली गाँव के बबलू कुमार व राजू कुमार हैँ l
यह भी पढ़े
कावरिया संघ के अध्यक्ष के निधन पर शोक की लहर
उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकल गई ईल (बामी) मछली
नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
2025@ नव वर्ष के जश्न को लेकर विशेष प्रबन्ध
गया पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का किया खुलासा, 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार के कटिहार में गोली मारकर युवक की हत्या
रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने की गोलीबारी
मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर