सीवान की खबरें : दान करने से जन्मों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं – केन बाबा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
दान करने से जन्मों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। यह बातें जयी छपरा जानकी धाम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दौरान रविवार को कथा वाचक केन बाबा द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को दान करना चाहिए दान करने से वैसे पाप नष्ट हो जाते हैं जिन पाप के बारे में मनुष्य को कभी जानकारी नहीं होती है तथा अनजाने में उनसे वह पाप हो जाते हैं इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में दान करना चाहिए दान करने से इस जन्म के साथ कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है।
भागवत में दान का महत्व बताया गया है और दान करने से क्या-क्या फायदे होते हैं इसके बारे में भागवत में विस्तृत ढंग से बताया गया है। भागवत हर व्यक्ति को जीने का ढंग सिखाती है तथा हर व्यक्ति को अपने जीवन में क्या-क्या करना चाहिए यह भागवत से सीखने को मिलता है। मौके पर इंजीनियर उपेंद्र राय द्वारा तथा कथावाचक केन बाबा को शाल देकर सम्मानित किया गया।
अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के जयी छपरा महम्मदपुर मुख्य सड़क पर रविवार को अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के सहतवार निवासी परीक्षण यादव के पुत्र सुरेश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
समाचार पत्र विक्रेता का निधन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार निवासी वयोवृद्ध समाचार पत्र विक्रेता सीताराम प्रसाद का रविवार की सुबह निधन हो गया। वे करीब 90 वर्ष के थे। पिछले 60 वर्षों से अखबार वितरण कार्य से जुड़े हुए थे। उनके एक पुत्र गोपाल प्रसाद उत्क्रमित मिडिल स्कूल महानगर में प्रधानाध्यापक है जबकि छोटे पुत्र शंभू नाथ प्रसाद अखबार वितरण कार्डG से जुड़े हैं। अखबार विक्रेता के निधन पर जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह,पूर्व मुखिया रमेश तिवारी नीलम सिंह ,केशव यादव,भानु सोनी,बंटी गुप्ता आदि ने शोक प्रकट किया है।
यह भी पढे़
सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर
धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी
हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा
दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।
भापोल की हवा में मिथाइल आइसोसाइनेट जहर बहा था, क्यों?
भोपाल गैस पीड़ितों से पूछिए काली रात कैसी होती है?
अमेरिकी संसद में उठा 40 साल बाद भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा,क्यों?