भगवानपुर हाट की खबरें – मारपीट के मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खैरवा गांव के जगलाल महतो पत्नी दिपझरी कुंवर ने सोमवार को आवेदन देकर गांव के ही आधा दर्जन लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदिका दिपझरी कुंवर ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गां के ही छ लोगो पर भूमि विवाद के मामले में उसके साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है । उन्होंने बताया कि इस मामले मे महिला के पड़ोसी विपिन महतो,संजीत महतो,अरविंद महतो,मनोज महतो,विजय महतो और अजय महतो के विरुद्ध विरुद्ध मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
आम तोड़ने के विवाद में घायल महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
सीवान जिले के थाना क्षेत्र के सहसरांव पंचायत के सोनवर्षा गांव में रविवार को आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी।जिसमे आजाद साह की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर गांव के ही दो लोगों पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया की मेरे जमीन में लगे आम के पेड़ पर फल लगा है।जिसपर से जबरदस्ती पड़ोसी आशिक कुमार और संजू देवी द्वारा फल तोड़ा जा रहा था।जब इसका विरोध किया तो दोनों गली गलौज करते लगे तथा लाठी डंडा से मारपीट कर घायल उसे तथा उसकी सास मालती कुंवर एवं पुत्री नेहा कुमारी मारपीट बुरी तरह से जख्मी कर दिया कर दिया।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई करने में जुटी है।
उप चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ ने शपथ दिलाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में मंगलावर को पंचायत उप चुनाव के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता तथा मध निषेध की शपथ बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने दिलाई।ज्ञात हो की पंचायत उप चुनाव के लिए हुए मतदान में दस पद के लिए उप चुनाव हुए थे।जिसमे सराय परौली पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या तीन से हंसराज कुमार, भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक से कौशल्या देवी,वार्ड संख्या पांच से लैला बीबी,महमदा पंचायत के वार्ड संख्या चौदह से राम दहिन महतो को शपथ दिलाई । यह जानकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने दी ।
भगवानपुर के युवक का सारण के बलिया कोठी में मोबाइल टावर से गिर कर मौत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव के शंकर प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का मोबाइल टावर से गिरने से गंभीर रूप से घायल गया।घटना सारण जिला के बलिया कोठी गांव की बताई जा रही है।घटना के संबंध में परिजनो ने बताया की मृत युवक मोबाइल टावर का काम करने के लिए गांव के अन्य साथियों के साथ गया था।इसी काम के दौरान युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा था।
जिसमे बिजली कनेक्शन का कार्य होने के दौरान टावर में करंट आने से युवक नीचे गिर गया।इसे देख काम कर रहे अन्य साथियों ने इलाज के लिए सदर सिवान में लेकर गए।जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जहा गोरखपुर ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और युवक परिवार में चीत्कार मच गया।
युवक के माता कांति देवी और पिता शंकर प्रसाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली रहते है।युवक तीन भाई और तीन बहन है।जिसके भाई में दूसरा है।घटना की सूचना मिलने पर मुखिया राजेश्वर साह,मुकेश कुमार,रामाशीष प्रसाद, बुटन प्रसाद,राजू बैठा,जगदीश राय सहित दर्जनों लोग घर पर पहुंच परिवार को सांत्वना दी।
यह भी पढ़े
छापेमारी में बरामद पैसों का क्या करती है केन्द्रीय एजेंसियां?
क्यों मनाया जाता है विश्व बाल श्रम निषेध दिवस?
पहले नौकरी के लिए रेट कार्ड होता था-PM Modi
जब भारत के 120 जवान 2000 पाक सैनिकों पर भारी पड़े!