भगवानपुर हाट की खबरें ः  पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित

भगवानपुर हाट की खबरें ः  पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
26 सितम्बर से चलने वाला पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान के सफलता को ले सोमवार को सी एच सी के प्रशिक्षण कक्ष में पोलियो कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित की गई ।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 26 सितंबर से पांच दिनों तक डोर टू डोर दवा पिलाने का कार्यक्रम चलेगा ।छठा दिन बी टीम काम करेगी ।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफलता के लिए दो सदस्य वाली 86 टीम का गठन किया गया है । जिसमे 79 टीम डोर टू डोर काम करेगी ।एक टीम भ्रमणशील टीम होगी । जो ईंट
भठो पर घूम घूम कर बच्चो को दवा पिलाने का काम करेगा । इसके आलावा छ ट्रांजि ट टीम होगा । जो भगवानपुर बाजार , मलमलिया चौक , माघर , सी एच सी तथा मोरा में काम करेगा ।
उन्होंने बताया प्रशिक्षण देने का काम डबलू एच ओ मुनिट र पंकज कुमार ने किया । इस अवसर
पर आई सी डी एस प्रवेक्षिका नीलम कुमारी। तूलिका कुमारी , संयोगिता कुमारी तथा रानी सोनी
उपस्थित थीं ।

छापेमारी में दो जगह से बारह लीटर शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के चोरमा तथा बलहा गांव में रविवार के शाम थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश
पर ए एस आई सी पी पासवान तथा आफताब आलम ने दलबल के साथ छापेमारी कर बारह
लीटर देशी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष ने बताया चोरमा स्थित गांव के शंभू साहनी के घर से सात लीटर तथा बलहा निवासी गोविंद चौधरी के घर से पांच लीटर शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की सूचना पर धंधेबाज भागने में सफल रहे । पुलिस शंभू साहनी तथा गोविंद चौधरी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है ।
पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
26 सितम्बर से चलने वाला पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान के सफलता को ले सोमवार को सी एच सी के प्रशिक्षण कक्ष में पोलियो कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित की गई ।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 26 सितंबर से पांच दिनों तक डोर टू डोर दवा पिलाने का कार्यक्रम चलेगा ।छठा दिन बी टीम काम करेगी ।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफलता के लिए दो सदस्य वाली 86 टीम का गठन किया गया है । जिसमे 79 टीम डोर टू डोर काम करेगी ।एक टीम भ्रमणशील टीम होगी । जो ईंट
भठो पर घूम घूम कर बच्चो को दवा पिलाने का काम करेगा । इसके आलावा छ ट्रांजि ट टीम होगा । जो भगवानपुर बाजार , मलमलिया चौक , माघर , सी एच सी तथा मोरा में काम करेगा ।
उन्होंने बताया प्रशिक्षण देने का काम डबलू एच ओ मुनिट र पंकज कुमार ने किया । इस अवसर
पर आई सी डी एस प्रवेक्षिका नीलम कुमारी। तूलिका कुमारी , संयोगिता कुमारी तथा रानी सोनी
उपस्थित थीं ।

 

छापेमारी में दो जगह से बारह लीटर शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के चोरमा तथा बलहा गांव में रविवार के शाम थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश
पर ए एस आई सी पी पासवान तथा आफताब आलम ने दलबल के साथ छापेमारी कर बारह
लीटर देशी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष ने बताया चोरमा स्थित गांव के शंभू साहनी के घर से सात लीटर तथा बलहा निवासी गोविंद चौधरी के घर से पांच लीटर शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की सूचना पर धंधेबाज भागने में सफल रहे । पुलिस शंभू साहनी तथा गोविंद चौधरी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है ।

यह भी पढ़े

इतिहास की घटनाओं का विश्लेषण करती पुस्तक आजादी से पहले, आजादी के बाद.

मशरक की खबरें ः   पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार

अब देश को दिसंबर तक 38.37 करोड़ लोगों को टीका लगाना है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!