Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
मशरक  की खबरें :  दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार घायल  - श्रीनारद मीडिया

मशरक  की खबरें :  दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार घायल 

मशरक  की खबरें :  दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही पोखरा के पास रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।

घायलों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के दरवा मस्जिद गांव निवासी सतार साई का 22 वर्षीय पुत्र शमशेर आलम,तरब हुसैन का 25 वर्षीय पुत्र इमाम हुसैन और सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रतौली गांव निवासी अली हसन का 32 वर्षीय पुत्र नूर आलम,रोज अहमद का 35 वर्षीय पुत्र उमर हुसैन के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने घायलों की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना में दोनों बाइक सवार घायलों ने बताया कि वे बकरीद का प्रसाद लेकर अपने संबंधी के यहां जा रहें थें कि टक्कर हो गई।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल में जमादार सुमन कुमार ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं।

 

 

बहरौली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को दी गयी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

कृषि विभाग द्वारा रविवार को मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह, कृषि समन्वयक राम कुमार सिंह,त्रिलोकी राय, मुकेश ओझा,सहायक तकनीकी प्रबंधक सोहन कुमार, आशीष रंजन, किसान सलाहकार अनिल ठाकुर,विनय कुमार, बांसुदेव प्रसाद, दूधनाथ सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। किसान चौपाल में पटना से पहुंचे नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर किसानों को खेती करने के सबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। कृषि समन्वयक राम कुमार सिंह ने बताया कि किसान चौपाल में किसानों को पुरुष व महिला कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर गीत संगीत के माध्यम से किसानों के बीच हाईटेक कृषि तकनीकी का प्रचार प्रसार किया।नुक्कड़ नाटक के टीम के कलाकारों द्वारा खरीफ की खेती के लिए रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करने, पराली नहीं जलाने, समय-समय पर सिचाई करने, मिट्टी जांच कराते रहने तथा पौधारोपण करने एवं पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा समय से फसल की बोआई, फफुंदनाशी व कीटनाशी से बीजोपचार, सिचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

 

मोबाइल क्रास कनेक्शन से प्यार में घर छोड़ भागी 3 बच्चों की मां,मशरक पुलिस ने पकड़ परिजनों को सौंपा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में रिश्तों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यूपी के संतकबीरनगर जिले की तीन बच्चों की मां को मोबाइल के क्रास कनेक्शन से सारण जिले के मशरक के पश्चिम टोला गांव निवासी से प्यार हो गया। महिला पहले वह पति को छोड़ तीन बच्चों को घर पर छोड़ प्रेमी के गांव चली आई और शादी कर खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगी वही महिला के गायब होने पर पति समेत परिवार में हड़कंप मच गया और यूपी पुलिस को सूचना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस बीच यूपी पुलिस ने महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तों महिला से पांच नम्बरो पर ज्यादा बात करने का मामला निकला पर कहीं पर भी महिला का पता नहीं चल पाया परिजनों ने उन्हीं नम्बरो में से बिहार के मशरक के नम्बर के आधार पर जब बच्चों संग गांव पहुंचे तों महिला के होने की पुष्टि हुई पर महिला जाने को छोड़िए, परिजनों और बच्चों को पहचानने को तैयार नहीं थी। मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस में महिला प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी को परिजनों का विरोध झेलना पड़ा जिस पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल की मौजूदगी में महिला और प्रेमी को हिरासत में ले लिया। थाने पर जुटे सभी ने महिला को बहुत समझाया कि तुम चली जाओगी तो इन मासूम बच्चों का क्या होगा। छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी अपनी मां को लिपट कर रो रहे थे। लेकिन महिला को सिर्फ प्रेमी के साथ जाने का भूत सवार था। उसे अपने बच्चों के प्रति भी जरा सा स्नेह नहीं दिखाई पड़ा। जब उसने किसी की बात नहीं सुनी तो वहां मौजूद लोग कहने लगे कि प्यार अंधा होता है, यह धर्म जाति और उम्र नहीं देखता प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जब वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जाने लगी तो उसके छोटे-छोटे बच्चे चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे। लेकिन प्यार में अंधी महिला ने बच्चों को की तरफ पलट कर देखा भी नहीं। प्रेमी ने बताया कि महिला उसके साथ रहने को तैयार है तों वह तैयार है और यदि वह अपने पति के साथ रहने को भी तैयार है तों उसे कोई एतराज़ नहीं हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला फोन से बात कर अपनी सहमति से प्रेमी के यहां आई थी और पति के मौत हो जाने और उसे कोई बच्चा नहीं हैं कह शादीशुदा जिंदगी जी रही थी परिजनों और प्रेमी के समझाने बुझाने के बाद महिला पति और बच्चों के संग घर जाने को तैयार हुई। जिसे कागजी कार्यवाही करते हैं पति को सौंप दिया गया वहीं प्रेमिका और पति के तरफ से प्रेमी पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने के अनुरोध पर बांड भरकर छोड़ दिया गया।

 

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विदाई समारोह आयोजित ,‌ नए का स्वागत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया वही नये स्वास्थ्य अधिकारी का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने किया वही मंच संचालन संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में स्थानांतरित स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, एकाउंटेंट जगनारायण, स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत 8 स्वास्थ्य कर्मियों के विदाई को लेकर समारोह आयोजित किया गया। मौके पर प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण,मशरक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अमर सिंह, रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने सभी को माला पहनाकर अंग वस्त्र व उपहार भेट किया गया वही सभी आए नये का माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि आप सभी ने लबे समय तक मशरक की जनता की सेवा की है उसी तरह वहां भी जाकर लोगों की सेवा करें।वही सभी पदाधिकारियों ने कहां हैं‌ कि जिस तरह यहां के लोगों और सहयोगियों का प्यार व स्नेह मिला है वे जिंदगी भर भुला नहीं पाएंगे। विदाई समारोह में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकेे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कई वक्ताओं ने कहा की दिन के बाद रात और रात के बाद दिन जैसे प्रकृति का विधान है। वैसे ही जिस सेवा में कोई आदमी अपना योगदान देता है तो स्थानांतरण होना पक्का है।

 

लखनपुर गोलम्बर पर ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक महमदपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर सोमवार को अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही बाइक सवार मामूली रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी जमुना सहनी का 40 वर्षीय पुत्र पुरूषोत्तम कुमार सहनी के रूप में हुई। घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवादुबौली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में गया था वही से सुबह में वापस अपने गांव जा रहा था कि लखनपुर गोलम्बर पर बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया वही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर थाना पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक में हत्या मामले के दो आरोपी किए गए गिरफ्तार, भेजें गये जेल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में शानदार सफलता प्राप्त किया। गिरफ्तार दोनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 21/19 में अरना पूरब टोला गांव निवासी अशोक सिंह की निर्मम हत्या के मामले में उनके बेटे बिट्टू कुमार सिंह के द्वारा आधा दर्जन नामजद अभियुक्तों में सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के डोमछो गांव निवासी नंदलाल यादव पिता स्व हीरा यादव और राजेन्द्र राय पिता स्व मुन्नी लाल राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वर्षों से फरार चल रहे थें। दर्ज प्राथमिकी में अरना बिचला टोला गांव निवासी बिट्टू कुमार सिंह ने बताया हैं कि उसके पिता अशोक सिंह साइकिल पर सवार होकर चालीस आरडी बाजार पर गये थें वही से आधा दर्जन नामजद अभियुक्तों के साथ घर के लिए चलें,पर वे घर नहीं पहुंचे, वहीं दूसरे दिन उनका शव बासवाडी में फेका पाया गया था।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को हुई चाकूबाजी में छह व्यक्ति घायल

परिवार नियोजन के अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” थीम के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन:

दरभंगा में युवा संवाद ! वेदांत की दृष्टि तो ऐसी थी जिसमें कोई परस्पर भेदभाव था ही नहीं

भगवानपुर हाट की खबरें :  ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी, तीन घायल

पूर्व मंत्री ने किया शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क

Leave a Reply

error: Content is protected !!