मशरक की खबरें : नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित हुआ। नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं 15 पार्षदों को पहले ही पत्र भेजकर शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था। नवनिर्वाचित सदस्यों को भूमी सुधार उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा के द्वारा नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन महतो, उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी एवं वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई।
मौके पर बीडीओ मो आसिफ समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वही वार्ड-3 में चुनाव के दौरान प्रत्याशी की मौत पर चुनाव नहीं होने से वहा विभागीय आदेश के बाद चुनाव कराया जाएगा। नगर पंचायत में भूमी सुधार उप समाहर्त्ता रविशंकर शर्मा के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। मौके पर शपथग्रहण के बाद सभागार से बाहर निकलने पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने पार्षदों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सभी ने बताया नगर पंचायत क्षेत्र में समुचित विकास की बात बताई। वही वार्ड -7 से पार्षद प्रतिनिधि दिपक ओझा उर्फ धोती बाबा ने सभी अधिकारियों और मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद और पार्षदों को अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
मढ़ौरा डीएसपी ने लिया मशरक थाने का जायजा, लंबित कांडों के निष्पादन पर जोर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने शुक्रवार को मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया। मौके पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सुपरविजन से संबंधित कागजातों की जांच की। लंबित केसों की भी जांच पड़ताल की। साथ ही उन्होंने हत्या, संगीन अपराध आदि संबंधित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहां कि ठंड की वजह से थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी थाना क्षेत्रों में सघन रात्रि-गश्ती करें।
साथ ही डीएसपी ने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएसपी ने अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की। उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया। इस बैठक में थानों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटारा करने की बात कही गई। डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें। ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पेंडिग केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए। पुलिस
अपने सूचना तंत्र को विकसित कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें। थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें। नियमित वाहन चेकिग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए। फरार अपराधियों को गिरफ्तारी में तेजी लाए। वही उन्होंने थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था पर खास फोकस करनें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने का सुझाव दिया। फिर उन्होंने लंबित कांडों के जांच पड़ताल के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में पहुंच अनुसंधान किया।
यह भी पढ़े
माध्यमिक शिक्षक नेता सुजीत कुमार की जीत पक्की : सुनील यादव
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया पुलिस ने छापामारी कर सात वारंटियों को किया गिरफ्तार
बढ़ते ठंड के बीच 150 गरीब असहायों में कंबल का हुआ वितरण
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के तहत बच्चों को हुई स्वास्थ जांच
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के तहत बच्चों को हुई स्वास्थ जांच