पानापुर की खबरें : विश्व पर्यावरण दिवस पर बीडीओ ने किया पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को बीडीओ राकेश रौशन ने प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया एवं लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण आवश्यक है .उन्होंने उपस्थित लोगो से एक एक पेड़ लगाने की अपील की .उधर धेनुकी बाजार स्थित में .कांति ब्रदर्स सरकारी खाद बीज विक्रेता नागेंद्र सिंह ने अपनी दुकान के सामने पौधारोपण कर ग्राहकों से पेड़ लगाने की अपील की .
देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में छापेमारी कर स्थानीय थाने की पुलिस ने छियासी लीटर देशी शराब एवं 15 पीस अंग्रेजी फ्रूटी पैक जब्त किया वही इस धंधे में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया .बताया जाता है कि पुलिस ने कोंध खीरी टोला में छापेमारी कर झाड़ी में छुपाकर रखे गए 180 एमएल के 15 पीस फ्रूटी पैक जब्त किया वही रामपुररुद्र गांव में छापेमारी कर 86 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया .गिरफ्तार महिला रामपुररुद्र गांव निवासी लालबाबू नट की पत्नी सरस्वती देवी बताई जाती है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है .गिरफ्तार महिला को जेल भेजा जा रहा है जबकि अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .
शादी समारोह में ननिहाल आये युवक की बाइक चोरी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के हरखपकड़ी गांव में शादी समारोह में अपने ननिहाल आये एक युवक की बाइक चोरी कर ली .बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी फजल हक हरखपकड़ी गांव निवासी फकीरा मियां के यहां अपने मामा के घर शादी समारोह में आए थे .रात में करीब बारह बजे खाना खाकर जब वापस लौटे तबतक बाइक चोरी हो चुकी थी. इस संबंध में पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसके आलोक में पुलिस जांच में जुटी है .
यह भी पढ़े
कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण
समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक
सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत
पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता
तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,