सिधवलिया की खबरें :  महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी

सिधवलिया की खबरें :  महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

राष्ट्रीय गणित दिवस के शुभ अवसर पर प्रखण्ड के सी वी रमन पब्लिक स्कूल गाजी गौरा के प्राँगण में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की जयंती समारोह आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता संचालक नन्दू सिंह ने किया। समारोह के दौरान उपस्थित सभी स्वजनों को हार्दिक बधाई देते हुए गणितज्ञ रामानुज की जीवनी पर प्रकाश डाला गया, तदोपरांत रंगोली, गणित,कविता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा अव्वल आए छात्र छात्राओं को पुरष्कार का भी वितरण किया गया। मौके पर प्राचार्या रुपा सिंह सहित सैकडों शिक्षक व छात्र छात्राएं शामिल थे ।

 

15 लीटर देशी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के सुपौली गांव के एक अवैध शराब कारोबारी के घर छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब बरामद किया, वहीं धंधेबाज भागने में सफल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपौली गांव के मंतोष यादव के घर थाने की पुलिस ने छपमारी कर 15 लीटर शराब बरामद कर मंतोष यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने हेतु छपमारी कर रही है।

 

डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 432 बोतल 8 पीएम फ्रूटी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपूर थाने की पुलिस ने डुमरिया एन एच 27 स्थित डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 432 बोतल 8 पीएम फ्रूटी शराब बरामद कर कर को जब्त कर लिया । वहीं, कर को छोड़कर धंधेबाज भागने में सफल हो गए।
बुधवार की शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपूर थाने की पुलिस ने डुमरिया घाट पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि गोपाल गंज की ओर से जा रही कार में वॉर अवैध धंधेबाज कार खड़ी कर भाग निकले।वहीं, कार की चेकिंग कर रही पुलिस ने कार में रखे 432 बोतल 8 पीएम फ्रूटी शराब बरामद कर कर को जब्त कर लिया। वहीं, शराब के अवैध धंधेबाज भागने में सफल हो गए।

यह भी पढ़े

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट में धूमधाम से मनायी मौलाना मज़हरूल हक़ की जयंती

प्रमुख पद के लिए राजद समर्थित उमीदवार की पलड़ा दिख रही भारी

दिल्‍ली के तालकटोरा से कायस्‍थों ने भरी हुंकार, कायस्‍थ दिग्‍गजों का लगा जमावड़ा

ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जांच मे तेजी लाने और ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

Leave a Reply

error: Content is protected !!