पात्रों के लिए आवास ही नही, अपात्रों को आवास

पात्रों के लिए आवास ही नही, अपात्रों को आवास

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

यूपी के बाराबंकी  जनपद के त्रिवेदीगंज में आवास वितरण में दिन का दिन हो रही धांधली। आवास पात्र आवास के लिए लगा रहे चक्कर, अपात्रों के बन रहे आवास। कहा है जाँच कर्ता कहा गई उनकी जिम्मेदारियां।

मामला विकास खंड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत रबडहिया गाँव का है। जहाँ पर उषा पत्नी तुलसीराम आज भी एक कच्चे मिट्टी के मकान में रह रही है। कई ग्राम प्रधान आये और अपना कार्यकाल समाप्त कर चले गए लेकिन इस गरीब की झोपड़ी पर किसी जिम्मेदार को नजर नही पड़ी।

वही मौजूदा ग्राम प्रधान अमित कुमार मौर्य कुछ बोलने से इनकार कर रहे है। वही सचिव शिवकुमार ने बताया कि अभी जल्द हमे ग्राम पंचायत का चार्ज मिला है मामले की जाँच कराई जाएगी अगर पात्र है तो पात्र सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन 

गाेरेयाकोठी के पंचायत समिति क्षेत्र संख्‍या 23 सतवार से अनुराधा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क हुआ तेज

सत पोखरी गांव को नर्क से स्वर्ग बनाने के लिए मरते दम तक प्रयास जारी रहेगा – पूर्व प्रधान प्रत्याशी जरीना अंसारी

वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

 कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था : रामाशीष

Leave a Reply

error: Content is protected !!