दाउदपुर में ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत 

दाउदपुर में ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

छपरा-सिवान रेलखण्ड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह डाउन ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के नोनिया डीह निवासी 75 वर्षीय गौतम महतो के रूप में की गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने खेत से घूम फिरकर जब वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में पड़ने वाले रेलवे लाइन को पार करने के दौरान डाउन ट्रैक पर एक ट्रेन के चपेट में आ गए जिससे कटकर उनकी मौके पर हीं मौत हो गई।

बाद में घटना की जानकारी मिलने पर परिजन समेत बड़ी संख्या में आस-पास के लोग जुट गए। वहीं सूचना मिलने पर दाउदपुर थाना पुलिस व मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

इस बीच पहुंचे छपरा रेल पुलिस के थानाध्यक्ष को मृतक गौतम महतो के पुत्र मेघनाथ महतो ने लिखित आवेदन देकर अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम नही कराने का अनुरोध किया।

उसके बाद रेल पुलिस ने मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, सरोज महतो, शम्भूनाथ प्रसाद, अनवर अली समेत कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक एवं जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 क्या है?

सिधवलिया की खबरें : लोहिजरा गांव से दो वारंटी  गिरफ्तार

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत  केंद्रीय टीम ने जिले के चारों प्रखंडों का किया दौरा 

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के लोगो को लेकर डॉक्टरों के बीच विरोध क्यों है?

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के लोगो को लेकर डॉक्टरों के बीच विरोध क्यों है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!