निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत संठी गांव में साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों द्वारा दो सौ के करीब मरीजों की जाँच की गयी। शिविर में नस, जोड़ों के दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण, हाथ-पैर में झनझनाहट, कमर, घुटना, लकवा, मधुमेह, बीपी, शुगर, दांत, फिजियोथेरेपी सहित अन्य बिमारियों का जाँच एवं उपचार किया गया।
मौके पर उपस्थित साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आज के शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी सभी रोगों का रामबाण ईलाज है। उन्होंने आगे बताया कि हड्डी एवं नस संबंधित रोगों का ईलाज करने के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
ठंड और कोरोना की वजह से काफी लोगों में दर्द की समस्या पाई गई , शिविर में डॉ राजीव सिंह के साथ-साथ डॉ प्रभात , डॉ रोहन , डॉ सुधीर , डॉ सतीश इत्यादि डॉक्टरों ने इलाज किया।
उन्होंने रोगियों को सही खान-पान इस्तेमाल करने की सलाह दी और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने को कहा।
यह भी पढ़े
पूर्व शिक्षक के नमाज-ए- जनाजा में उमड़ी भीड़,हजारों लोगों ने मांगी मगफिरत की दुआएं
पानापुर की खबरें : अगलगी की घटना में युवक गंभीर रूप से झुलसा
सिधवलिया की खबरें : ग्राम कचहरी कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की चोरी
पुरुषोत्तम नाथ मंदिर और नागेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर