पानापुर की खबरें ः पंद्रह लीटर देशी शराब बरामद ,कारोबारी फरार
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर में सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने तुर्की नट टोली में छापेमारी कर एक घर से 15 लीटर देशी शराब बरामद किया।हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर कारोबारी फरार होगया।थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नट टोली के एक घर में भारी मात्रा में देशी शराब रखा गया है।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची जहां एक गैलन में रखे गये 15 लीटर शराब जब्त किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पंचायत चुनाव ः शस्त्रों का सत्यापन 11 सितंबर तक
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
पानापुर(सारण)आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी है।थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के शस्त्रधारियों के शस्त्रों का सत्यापन सात सितंबर से ग्यारह सितंबर तक थाना परिसर में होगा।उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के अंदर शस्त्रों का सत्यापन नही करानेवालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े
*अयोध्या ओवैसी के पूर्वजों की नगरी, स्वागत होना चाहिए उनका – संत रितेश्वर महाराज*
पत्रकार ने बीडीओ से रकौली वैक्सीन सेंटर को कोविशिल्ड सेंटर में बदलने की किया मांग
21 साल की लड़की ने अपनी मां के प्रेमसंबंधों का पता चलने पर प्रेम करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाया