पानापुर की खबरें ः मारपीट में आधे दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में मारपीट की घटनाओ में आधे दर्जन लोग घायल हो गए .पहली घटना बेतौरा गांव की बतायी जाती है जहां जमीनी विवाद में हुई मारपीट में लखनदेव महतो ,निर्मला देवी ,विकास कुमार , आकाश कुमार और प्रीति कुमारी घायल हो गए जबकि सेमरी गांव में मारपीट की दूसरी घटना में मैना देवी घायल हो गयी .सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पानापुर लाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने लखनदेव महतो ,निर्मला देवी एवं विकास कुमार को छपरा रेफर कर दिया .
4 दिसम्बर को मेगाकैम्प मे होगा कोविड टीकाकरण।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚पानापुर(सारण)
पानापुर (सारण)थानाक्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयो मे मेगाकैम्प का आयोजन कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।इस बात की जानकारी स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्तरूप से पत्र निर्गत कर इस आशय की जानकारी दी है।4 दिसम्बर को लगनेवाले मेगाकैम्प निम्न स्थानो पर लगेगा।उत्क्रमित मध्य विद्यालय-मुरलीमठ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय-बसतपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय-बसहियां,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय-पृथ्वीपुर,मध्य विद्यालय पिपरा,मध्य विद्यालय-दुबौली,उत्क्रमित मध्य विद्यालय-लगुनी,मध्य विद्यालय-धनौती,मध्य विद्यालय-रसौली,उच्च माध्यमिक विद्यालय-भोरहॉ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय-उभवां,आदर्श मध्य विद्यालय-रामपुररुद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय-चकिया,उत्क्रमित मध्य विद्यालय-मेथौरा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय -सतजोड़ा उर्दू शामिल है।इन सभी स्थानो पर कोविड टीका का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े
एस एच-73 पर दुमदुमा शिव मंदिर के पास सड़क दुघर्टना में एक घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर
तालाब को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का अल्टीमेटम
गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड से किस पंचायत में कौन बना सरपंच, किसको कितना मिला वोट, पढ़े खबर
गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड से कौन किस पंचायत में बना मुखिया, किसको कितना मिला वोट, पढ़े खबर