अमनौर पर्यटक स्थल पोखरा पर नये वर्ष पर लोगों ने किया मौज मस्ती
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
नये साल के पहले दिन बुधवार को लोगों ने स्थानीय पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा पहुंच नया साल का जश्न धुमधाम व उत्साह के साथ मनाया. जहां एक ओर नये साल के आगमन पर ठंड का परवाह न कर अमनौर सहित मढौरा अनुमंडल व इसके आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में सैलानियों ने नये साल की जश्न मनाने के लिए अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा सहित अन्य स्थलों पर पहुंचे .
इस पल को यादगार बनाने के लिए लोगों ने जहां मंदिरों में पूजा अर्चना किया वहीं जमकर पर्यटक स्थल का आनंद उठाया. वहीं कई युवाओं की टोली वहां पिकनिक भी मनाया. एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई व गिफ्ट दिये ,तो किसी ने इस पल को यादगार बनाने के लिए सैल्फी लेकर फोटो मोबाइल में कैद करते दिखे.
सैलानियों ने पोखरा पर नौका बिहार का भी आनंद उठाया वहीं अपने सगे संबंधी व मित्रों को नए साल का स्वागत हेतु अपने सैल्फी को व्हाट्सएप के जरिए संदेश भी देने मे कोई कसर नहीं छोड़ी. पर्यटकों को यहां
तलाब की खुबसूरती ,उसमें तैरते सैकड़ों बतख हंस चारों तरफ से लगे पेड़-पौधे, डीजे साउंड ,मंदिर की रौनकता सहित वहां स्थित मंदिर का नाजार लोगों को आकर्षित कर रही थी.पर्यटक केंद्र के निर्माण के लिये पर्यटकों ने सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : नव वर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में जुटे श्रद्धालु
रघुनाथपुर वासियों को राकेश कुमार सिंह ने दी नए साल की शुभकामनाएं
1 जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारणी, कई ट्रेनों के नंबर भी बदले गए
समारोह आयोजित कर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
हमारा अंग्रेजी नववर्ष 2025 मंगलमय हो।
हवनयज्ञ कर वर्ष 2024 की दी गयी विदाई