सांसद के शादी के सालगिरह पर किया गया पौधारोपण
बुद्ध मंदिर में किया गया पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिर स्तूप स्थित बुद्ध मंदिर में शुक्रवार को पूजा अर्चना कर सिवान की प्रथम महिला सांसद कविता सिंह को दी गयी शादी के साल गिरह की शुभकामना ।बौद्ध उपासक बलिंद्र सिंह ने बताया कि सांसद कविता सिंह व उनके पति अजय कुमार सिंह के शादी के साल गिरह पर पौधा रोपण कर उत्तम भविष्य की कामना की गई ।
बौद्ध उपासक माधव शर्मा ने बताया कि सांसद कविता सिंह व उनके पति जदयू नेता अजय कुमार सिंह को तीतिर स्तूप से काफी लगाव है तथा इसके विकास व संवर्द्धन के लिए सदैव प्रयासरत रहते है । सांसद जिला प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद , मंटू शाही , राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ,जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह , ई अंकित मिश्र ,पिंटु श्रीवास्तव , सांसद प्रखण्ड प्रतिनिधि अनिल सिंह , संजय सिंह ,पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह , प्रमोद शर्मा ,पूर्व मुखिया चंदन सिंह ,मृत्युंजय सिंह पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर सिंह आदि ने दी शुभकामना ।
यह भी पढ़े
वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन के शस्त्रागार में किया भगवान विश्वकर्मा का पूजन
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में स्वरचित काव्य पाठ का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में श्रद्धाभक्ति के साथ किया गया विश्वकर्मा पूजा
“सीवान सांसद की वैवाहीक जीवन की दसवीं वर्षगांठ पर शुभकामना और बधाई।”