चौपाल में किसानों को दिलाया गया जैविक खेती का संकल्प
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गुरुवार को रबी किसान चौपाल का आयोजन सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की सदरपुर पंचायत के महमूदपुर गांव में सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, किसान सलाहकार सतीश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार गिरि और बच्चालाल प्रसाद तथा माधोपुर पंचायत के माधोपुर गांव में एटीएम पूनम कुमारी,कृषि समंवयक उमेश कुमार, किसान सलाहकार
गुलाब कुमर आदि की उपस्थिति में किया गया।
जिसमे मिट्टी नमूना संग्रह,मृदा स्वास्थ्य कार्ड , मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार खेती,फसल अवशेष प्रबन्ध, सहित कृषि यांत्रीकरण, आत्मा योजना ,पौधा संरक्षण योजना के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ में मृदा दिवस के अवसर पर सभी किसान को शपथ दिलाया गयी कि वे सब अब जैविक खेती करेंगे।
रासायनि खाद और कीटनाशक दवा का प्रयोग नहीं करेंगे। साथ में अपनी मृदा की सुरक्षा स्वयं करेंगे। और लोगों को जागरूक करेंगे। किसानों द्वारा नारा भी दिया गया कि मिट्टी समझ के करना न भूल, मिट्टी है जीवन का मूल।
यह भी पढ़े
चंडीगढ़ से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू, टोरंटो, शिकागो व सैन फ्रांसिस्को के लिए फ्लाइट
आपके पति पहले की तरह रोमांटिक हो जाएंगे,कैसे?
उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल 121 दिन के लिए बनाया गया नया जिला!
महाकुंभ में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
झारखण्ड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई