*बनकर तैयार हो गया PM का ड्रीम प्रोजेक्ट रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी स्मार्ट सिटी को सौंपी गई चाभियां*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता व नगर आयुक्त एवं सीईओ वाराणसी स्मार्ट सिटी गौरांग राठी की उपस्थिति में सोमवार को रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी हुई। ट्रांस्फर की प्रक्रिया डॉ डी वासुदेवन महाप्रबंधक, वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं विनय तिवारी प्रोजेक्ट निदेशक एवं अधिशाषी अभियंता, सीपीडब्लूडी व जीतेन्द्र सिंह अधिशाषी अभियंता, इलेक्ट्रिकल, सीपीडब्लूडी की अद्योहस्ताक्षरी में पूरी की गयी। वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं सीपीडब्लूडी द्वारा हस्तांतरण पत्र पर हस्ताक्षर किये गए तथा सीपीडब्लूडी द्वारा रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की ड्रॉइंग्स, फ्लोर प्लान, उपस्थित उपकरणों की सूचि, अनुमोदन, परिसर की चाभियों की सूचि आदि का विवरण वाराणसी स्मार्ट सिटी को सौंपा गया। बता दें कि जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष अन्तरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन अभी बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि इसके उद्घाटन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा भी मौजूद रह सकते हैं। फिलहाल इसके उद्घाटन को लेकर कोई तिथि तय नहीं की गयी है। संभावना है कि इसका उद्घाटन वर्च्युअल तरीके से ही संपन्न होगा।
रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की खूबियां-
भारत-जापान की वर्षों वर्ष से चली आ रही मैत्री को और भी सकारात्मक ऊर्जा से सुसज्जित करने के लिए वर्ष 2015 में दोनों देशों के राष्ट्र प्रतिनिधीयों द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में रुद्राक्ष नामक एक अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी गई। रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को सांस्कृतिक व आधुनिक समागमों के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित गया है।वाराणसी के अलौकिक सांस्कृति भंडार, संगीत घराने व अनेकों अनेक कलाओं को आधुनिकता के साथ एक संगम स्थापित कर एक मंच प्रदान करना भी रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का मूलभूत है।186 करोड़ की लागत 186 करोड़ की लागत से तैयार रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर शिवलिंग के आकार में निर्मित है तथा खुद में एक अद्वितीय कन्वेंशन सेंटर है, जिसमें जापानी और भारतीय दोनो ही प्रकार की वास्तुशैलियों का संगम दिखता है।एक साथ बैठ सकते हैं 12 सौ लोग
इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हॉल को लोगों की संख्या के अनुरूप 2 हिस्सों में विभाजित करने के लिये व्यवस्था भी की गई है। कन्वेंशन सेंटर पूर्णतः वातुनुकुलित है तथा आधुनिक बिल्डिंग मैंजमेंट सिस्टम से लैस है, जिसके द्वारा समस्त प्रबंधन को बारीकी से नियंत्रण किया जा सकता है।150 लोगों की क्षमता वाला मीटिंग हॉल
बड़े हॉल के अलावा 150 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग हॉल जिसे सुविधानुसार दो भाग में विभाजित भी किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यहां एक वीआईपी कक्ष, चार ग्रीन रूम का निर्माण कराया गया है। दिव्यांगजनों की सुविधा का रखा गया है ख्याल दिव्यांगजनो की सुविधा की दृष्टि से पूरे परिसर को सुविधाजनक बनाया गया है, व सारे मापदंड जैसे रैंप, व्हीलचेयर आदि को भी पूर्ण किया गया है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में जापानी शैली का गार्डन व लैंडस्केपिंग भी की गई है। पार्किंग सुविधा को सुलभ बनाने के आशय से बेसमेंट में 120 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। सौर ऊर्जा का भी प्रबंध
सुरक्षा की दृष्टि से इस कन्वेंशन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। विद्युत आपूर्ति के लिए लाइन कनेक्शन के साथ साथ सौर ऊर्जा का भी प्रबंध किया गया है। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर के बाहरी हिस्से में 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगाए गए हैं, जो कि एल्युमिनियम के बने हैं। तीन एकड़ में तैयार यह कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।हस्तानांतरण के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी से पुनीत पांडेय, सुमन रॉय, सीपीडब्लूडी से मुख्य अभियंता एण्कण गुप्ता व फुजिता कॉर्पोरेशन से मणिकंदन, अरुण मिश्रा समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।