फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा
बेतिया में कर्मी ने रची थी साजिश, मोबाइल, टैब और रुपए बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए 40 हजार रुपए लूट मामले का बेतिया पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूट मामले में फाइनेंस कर्मी को ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है,नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार फाइनेंस कर्मी की पहचान बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र के जमुनापुर भेड़ा चौक निवासी पवन कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस ने इसके पास से लूट के 40 हजार 390 रुपया और एक टैबलेट बरामद किया है।एसडीपीओ ने बताया कि 25 दिसंबर को गौनाहा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौक स्थित रेलवे ढाला के पास भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी पवन कुमार से 40 हजार 390 रुपए और टैबलेट की लूट हुई थी।
मामले में भारत फाइनेंस कंपनी के बीसीएम साठी थाना क्षेत्र के मुसहरवा गांव निवासी हरिशंकर पाल ने गौनाहा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था।उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने टीम गठित की थी।
इसमें गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, शिकारपुर पुलिस निरीक्षक के साथ टेक्निकल टीम को शामिल किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि लूट होने के बाद से ही फाइनेंस कर्मी पवन बार-बार अपना बयान बदल रहे थे। इसके आधार पर पूछताछ की गई तो झूठी कहानी का पता चल गया। इसके बाद फाइनेंस कर्मी ने अपना अपराध कबूल लिया। फिलहाल गिरफ्तार फाइनेंस कर्मी को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
डॉ. अजय अनुराग को मिला ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’
डकैती कांड के वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शौचालय उपयोग के लायक नहीं:प्रखंड कार्यालय परिसर में फैली गंदगी
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह सम्मान समारोह एवं निशुल्क न्याय परामर्श कैंप आयोजित