बगही नहर पुल के समीप अज्ञात नव विवाहिता का शव पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पचारौर फुलवरिया नहर मार्ग के बीच बगही पुल के निकट नहर मार्ग के नीचे शुक्रवार को एक अज्ञात नव विवाहिता लगभग 23 वर्षीय महिला का शव मिला।
अहले सुबह गांव के लोग टहल रहे थे ,अचानक सड़क के नीचे एक महिला का शव देख हो हल्ला किया,सैकड़ो ग्रामीण महिला के शव को देखने के लिए टूट पड़े,महिला पूरा श्रृंगार से परीपूर्ण थी,हाथों में मेहंदी का गहरा रंग चढ़ा हुआ था ,कलाई लहठी से भरी हुई थी।महिला का रंग गोरा था।गुलाबी फ्रॉक पहनी हुई है।पैर का सेंडिल व हाथों की घड़ी शव के निकट पड़ा हुआ था।
चेहरा पर एसिड डाला हुआ था,बोतल भी वही पड़ा हुआ था,ग्रामीणों का कहना था कि कोई शव को छुपाने के लिए ले जा रहा होगा,सुन शान स्थान देख शव को किनारे लुढ़काकर फरार हो गए है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया,पुलिस आठ घण्टे वाद मौके पर पहुँच शव का तहकीकात किया,पुलिस के अनुसार महिला को गला घोंट कर हत्या किया गया है।महिला के गले पर गला घोंटने का निशान देखा गया।महिला का पहचान नही हो पाई है।शव को कब्जे में कर पुलिस पोस्मार्टम हेतु छपरा भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर