केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर मशरक में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
केन्द्रीय विद्यालय मशरक में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 62 वे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय मशरक के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् और प्रख्यात लेखक कवि ख्वाजा मुहम्मद इमामुद्दीन निजामी, शिक्षाविद् श्री चंद्रकेतु नारायण सिंह, के वि मशरक के विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमति नीरू कुमारी तथा प्रभारी प्राचार्य श्री रजत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने अतीथियों का स्वागत कुंकुम व तिलक लगाकर तथा हस्तनिर्मित शुभकामना कार्ड से किया। तदोपरान्त विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमति निधि मिश्रा की अध्यक्षता में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। विद्यालय के आंग्ल भाषा शिक्षक श्री रंजन प्रवीण ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के प्रति हमारे कर्तव्यों को शपथ के माध्यम से याद दिलवाया।
तत्पश्चात केन्द्रीय विद्यालय मशरक के प्रभारी प्राचार्य श्री रजत कुमार ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के छात्रों की उपलब्धियों पर बात की, जिसमें दसवीं व बारहवीं के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, खेलकूद में संभागीय स्तर पर फुटबाॅल और हाॅकी में गोल्ड मेडल तथा विभिन्न खेलों में रजत व कांस्य पदक एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चर्चा की। विद्यालय की दो बालिकाओं का चयन SGFI के लिये हुआ। इस क्रम में प्रभारी प्राचार्य रजत कुमार ने इन उपलब्धियों का श्रेय प्राचार्य महोदया श्रीमति रंजना झा को देते हुए बताया कि उनके दिशा निर्देश में विद्यालय सफलता के और नये मुकाम पाने के लिये तैयार है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने केन्द्रीय विद्यालय गीत, बंगाली लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा संभाषण प्रस्तुत किये। विद्यालय के छात्र आर्ष कुमार ने मुख्य अतिथि द्वारा रचित एक गजल ” आदमी आदमी में होखेला.. दर्द कुछ जिंदगी में होखेला,
कुछ त सीखी ना रौउओ जौहर से …. बात जे सादगी में होखेला।।”को गाकर शमां बांध दिया। इसके बाद कार्यक्रम के अतिथियों तथा प्रभारी प्राचार्य रजत कुमार द्वारा विद्यालय के सहायक कर्मचारियों को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ख्वाजा मुहम्मद इमामुद्दीन निजामी ने विद्यालय के बच्चों की प्रशंसा की तथा अपनी कविताओं के माध्यम से जीवन को नई दिशा देने के लिये प्रेरित किया, डा0 जौहर सफीयावादी (उपनाम) ने आग्रह करने पर भोजपुरी में भी गीत सुनाकर बच्चों को मातृभाषा संवर्धन के लिये प्रोत्साहित किया। विद्यालय के संस्कृत शिक्षक राहुल कान्त पाण्डेय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा शांति पाठ के साथ केन्द्रीय विद्यालय स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बनाया धीरेन्द्र अवाना को जिलाध्यक्ष
क्या पाक, बांग्लादेश से भी भारत भागते हैं अल्पसंख्यक?
आम आदमी हो या प्रधानमंत्री, संविधान सभी के लिए एक- CM रेवंत रेड्डी
100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मधेपुरा में पुरानी बस स्टैंड के पास से पुलिस ने पकड़ा
महाबोधि मंदिर के आसपास बढ़ेगी सुरक्षा, होटलों और घरों का सत्यापन करायेगी पुलिस