Raghunathpur: मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में भक्ति गीतों के बजने से पूरा प्रखंड क्षेत्र का वातावरण उल्लासपूर्ण व भक्तिमय नजर आ रहा है। रविवार को सप्तमी तिथि में मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा के बाद सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए हैं।
महाशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में सातवां स्वरूप कालरात्रि का कहा गया है नवरात्र के सातवें दिन माता के इसी स्वरूप की पूजा की जाती है। रविवार को शारदीय नवरात्र का सबसे खास दिन है पूजा पंडालों के पट खुलने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों में मां कालरात्रि के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भीड़ शाम की आरती के समय कुछ ज्यादा ही देखने को मिली। कोरोना की वजह से 2 साल बाद इस बार दुर्गा पूजा में रौनक लौटी है। जिससे बच्चे, बूढ़े, नौजवान व महिलाएं हर्षोल्लास के साथ भक्ति से सराबोर दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े
मानवीय समता के प्रकाशपुंज थे बापू.उनके विचार आज भी प्रासंगिक : उदय शंकर गुड्डू
कालरात्रि स्वरूपा अंबिका भवानी के दर्शन को उमड़ा जन शैलाब
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर ही देश का होगा विकास : हरेंद्र प्रसाद सिंह
जदयू जिला कार्यालय में गांधी जी की जयंती धूम धाम से मनाया गया