हुसैनगंज थाना परिसर में हुआ दंगाई पुलिस पब्लिक संवाद
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना के परिसर में शुक्रवार को आरएएफ की टीम द्वारा एक पुलिस पब्लिक संवाद के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों से इलाके की विस्तृत जानकारी ली गई ।
इस दौरान मौके पर उपस्थित आरएएफ डिप्टी कमांडेंट ए के विद्यार्थी व असिस्टेंट डिप्टी कमांडेंट रवि प्रकाश ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यवसाईयों तथा प्रतिष्ठित ग्रामीणों से विभिन्न इलाकों की जानकारी हासिल की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार के दौरान हालातों की जानकारी ली गई साथ ही ग्रामीणों को शांति व्यवस्था बहाल करने व उपद्रवियों पर लगाम लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
थाना क्षेत्र के हथौड़ा, पश्चिमी हरिहांस, हुसैनगंज समेत अन्य संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया व इन स्थानों पर आरएएफ की टीम ने फ्लैग मार्च किया डिप्टी कमांडेंट एके विद्यार्थी ने बताया कि सीवान जिला अत्यंत संवेदनशील जिले में शामिल है इन थानों में हुसैनगंज, एमएच नगर, बड़हरिया, बसंतपुर समेत कई थाना क्षेत्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं ।
यहां पुलिस पब्लिक संवाद के जरिए नागरिकों को सचेत किया जाएगा व इन क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील हिस्सों की जानकारी लेकर जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया जाएगा संवाद में बताया गया कि प्रत्येक चार महिने में इस क्रम को दोहराया जाएगा ताकि उस अपराध पर अंकुश लगाया जा सके ।
इस दौरान पुलिस पब्लिक संवाद में थानाध्यक्ष रामबालक यादव के अतिरिक्त स्थानीय पदाधिकारी तथा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीण जनता भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गोपालगंज से सीवान आकर रात्रि 7 बजे एक युवक ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
Raghunathpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
Raghunathpur: भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय कैडर सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
क्राइम न्यूज: डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल
पटना थावे स्पेशल मेमू ट्रेन का 13 फरवरी तक परिचालन का हुआ अवधि विस्तार