आरएसएस ने देवरिया पंचपटिया में गुरू दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न ‌कराया

आरएसएस ने देवरिया पंचपटिया में गुरू दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न ‌कराया

श्रीनारद मीडिया‚  मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


सारण जिले के गरखा प्रखंड के देवरिया पंचपटिया दुर्गा मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित गुरू दक्षिणा कार्यक्रम जयकिशोर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरू पूर्णिमा से लेकर श्रावण मास के पुर्णिमा के मध्य आयोजित किया जाता है जिसमें भगवाध्वज को ही गुरु मानकर ध्वज को नमन करते हुए पुष्प एवं समर्पण राशि उपस्थित लोगों ने बारी बारी से अर्पित किया।
अपने बौद्धिक सम्बोधन में जिला भाजपा प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक एक शताब्दी से राष्ट्र हित में कार्य कर चरित्र निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं।
पुर्व भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक हमेशा अपने से उपर राष्ट्र एवं बहुजन हिताय बहुजन सुखाएं के नीति पर काम करते आ रहा है।
भाजपा नेता सह जिला परिषद गरखा भाग तीन के प्रत्याशी अजय मांझी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच सबका साथ सबका विकास को सकार करते हुए हमें समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने तथा उनके परेशानियों को दूर कर आगे बढ़ने की जरूरत है साथ ही हिन्दुत्व राष्ट्र बनाने की दिशा में पहल भी आवश्यक है।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, अवकाश प्राप्त शिक्षक सरोज सिंह,डौ धिरेंद सिंह,डौ मुकेश सिंह,,चितनरायण राय, तपेश्वर साह, नागेश्वर सिंह,
विकास कुमार,रिंकु कुमार,तेजप्रताप सिंह, सुरेश सिंह,निकी कुमार, शिवकुमार सिंह मुख्य रूप से गुरुदक्षिणा में भाग लिए।

यह भी पढे

डेढ़ लाख से अधिक मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करेंगे 631 प्रतिनिधियों का चुनाव

गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं का बल्ले , प्रशासन अंकुश लगने में विफल

तीन पंचायतों का काउंसिलिंग पंजी क्लोज नहीं कराने से नौ अभ्यर्थियों का नियोजन अधर में लटका

Leave a Reply

error: Content is protected !!