नाराज छात्रों का बवाल,रेलवे संपत्ति को फूंका, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के आरोप में दूसरे दिन मंगलवार को भी अभ्यर्थियों ने राज्य भर के विभिन्न शहरों में जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने पटना के भीखना पहाड़ी पर प्रदर्शन किया. कई घंटे जाम के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. कई लोगों को चोटें भी आयीं. इसके अलावा सचिवालय हॉल्ट के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को आरपीएफ ने खदेड़ कर भगा दिया. नालंदा, नवादा, सीतामढ़ी, बक्सर, आरा और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर जोरदार प्रदर्शन किया
RRB-NTPC परीक्षा रिजल्ट के विरोध में अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र रूप ले चुका है. मंगलवार को आरा में बड़ी तादाद में अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर जमा हुए और जमकर बवाल काटा. नवादा में भी रोड़ेबाजी की सूचना है.

आरा में जब हालात बिगड़ने लगे तो पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने आरा में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए अपने तरफ से कार्रवाई भी की.

आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गये तो पुलिस को भी मोर्चा थामना पड़ा. पुलिस के तरफ से भी पथराव किया गया.

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने ट्रेन पर पथराव कर नुकसान पहुंचाया. वहीं रेलवे की संपत्ति को कई जगह और नुकसान पहुंचाया गया है.

पुलिस ने आरा में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी दागे. मामला बिगड़ता देख पुलिस को कार्रवाई भी करनी पड़ी.

आरा में आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने जब बवाल काटा तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग भी की.

आरा में पुलिस माइक के जरिये प्रदर्शनकारियों को शांत कराती भी दिखी. वहीं जब हालात बेकाबू हुए तो कार्रवाई की गयी. आंसू गैस के गोले दागे गये व हवाई फायरिंग की गयी.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी बेकाबू हो गये और जमकर बवाल काटा. ट्रेन के अंदर घुसकर रेलवे की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया. थोड़ी ही देर में तबाही का आलम देखने को मिला.

रेलवे की संपत्ति को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया. वहीं ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका असर दिखा है. रेलवे सेवा आज पूरे दिन बाधित रही है.
मुजफ्फरपुर, नवादा में हंगामा, ट्रेनों का परिचालन बाधित
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली जा रही श्रमजीवी और दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी ट्रेन नालंदा में आउटर पर घंटों रुकी रही. वहीं, बक्सर में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित किया. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनें रोक दी. सूचना के अनुसार नवादा में भी अभ्यर्थियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की और मेंटेनेंस ट्रेन में आग लगा दी.
मोतिहारी में काटा बवाल
मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. कई घंटे तक नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली डेमू ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही .एसडीओ सुमन सौरभ यादव, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अलावे रेलवे के अधिकारी छात्रों को समझाने में जुटे रहे. करीब शाम 5:30 बजे आंदोलनकारी शांत हुए.

नवादा में आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया. वहीं आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी. मोतिहारी में भी जमकर बवाल काटा. सीतामढ़ी में छात्रों और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ. नवादा में छात्रों ने रेल की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
- यह भी पढ़े…..
- सिधवलिया में नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान समारोह आयोजित
- राष्ट्रपति जी द्वारा गणतंत्र दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश.
- सिधवलिया प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के कार्यालय का विधायक ने किया उदघाटन
- सीवान के दरौली में धारदार हथियार से अधेड़ की गला रेत कर हत्या