Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Sai Sudharsan achieves this two massive feats after missed century in CSK VS GT IPL 2023 Final breaks Murali Vijay 12 year old record - श्रीनारद मीडिया

Sai Sudharsan achieves this two massive feats after missed century in CSK VS GT IPL 2023 Final breaks Murali Vijay 12 year old record

Hindustan Hindi News


अगर हौसले बुलंद हों तो फिर उम्र मायने नहीं रखती। इस बात को गुजरात टाइटंस (जीटी) के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में बखूबी साबित कर दिया। वन डाउन उतरे सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजों की जमकर बखिया उथेड़ी। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 47 गेंदों में 96 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े। सुदर्शन भले ही पहले आईपीएल शतक से चूक गए मगर उन्होंने दो बड़े कारनामा अंजाम दे डाले। उन्होंने इस दौरान 12 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

बता दें कि सुदर्शन आईपीएल फाइनल में सबसे पड़ी पारी खेलने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं। अनकैप्ड प्लेयर वो होता है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया। सुदर्शन इसके अलावा आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सीएसके के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय को पछाड़ा है। विजय ने आईपीएल 2011 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 52 गेंदों में 95 रन बनाए थे। उन्होंने चार चौके और 6 छ्कके लगाए थे। फाइनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड शेन वॉटसन (नाबाद 117) के नाम दर्ज है।

मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग दी। ऋद्धिमान साहा (54) और शुभमन गिल (39) ने जीटी को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद, साहा और सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप हुई। सुदर्शन ने कप्तान हार्दिक पांड्या के संग तीसरे विकेट के लिए 81 रन की दमदार साझेदारी की और गुजरात को 200 के पार पहुंचाया। सुदर्शन 20वें ओवर में पथिराना का शिकार बना। जीटी ने 214/4 का स्कोर बनाया। 

गौरतलब है कि सुदर्शन ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू किया था। उन्हें आईपीएल 2022 में केवल 5 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक फिफ्टी के जरिए 145 रन जुटाए। वहीं, गुजरात ने सुदर्शन को 16वें सीजन में 8 मैचों में अवसर दिए। उन्होंने आईपीएल 2023 में 51.71 के औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 362 रन जोड़े। उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े।

आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

117 * – शेन वॉटसन (सीएसके) बनाम एसआरएच, मुंब, 2018

115 * – ऋद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014

96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023

95 – मुरली विजय (सीएसके) बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011

94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014

आईपीएल प्लेऑफ में अनकैप्ड खिलाड़ियों का हाईएस्ट स्कोर

112* – रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर

96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023 फाइनल

94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014 फाइनल

89 – मनविंदर बिस्ला (केकेआर) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012 फाइनल

आईपीएल फाइनल में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

20 साल, 318 दिन – मनन वोहरा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014

21 वर्ष, 226 दिन – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023

22 साल, 37 दिन – शुभमन गिल (केकेआर) बनाम सीएसके, दुबई, 2021

23 साल, 37 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!