श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सावित्रीबाई फुले की जयंती
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के चांड़ी बाजार में भारत की पहले राष्ट्रीय शिक्षिका और परम पूज्या सावित्रीबाई फुले की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी ।मौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद विमल ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने अगर भारतीय महिलाओं को स्कूल का दरवाजा नहीं खोला होता तो प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी श्रीमती इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री नहीं बनी होती ।
राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले भी कितने महान थे कि उन्होंने सावित्रीबाई फुले को पढ़ा लिखाकर भारत की पहली महिला शिक्षिका बनने का शुभ अवसर प्रदान किया। इस क्रांति में शेख फातिमा ने भी अहम भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले और राष्ट्र माता सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न की उपाधि मिलनी चाहिए । तब जाकर उनकी जयंती की उपयोगिता और सार्थकता रहेगी ।
प्रो वीरेंद्र प्रसाद विमल को अर्जुन फाउंडेशन की तरफ से मोमेंटो और सावित्रीबाई फुले की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया । उन्होंने मांग की कि ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के नाम पर स्कूल कॉलेज में छुट्टी की घोषणा की जानी चाहिए और उनकी जयंती सरकारी स्तर पर मनाया जाना चाहिए l दक्षिण भारत में इनकी जयंतियां मनाई जाती हैं लेकिन उत्तर भारत के लोग सामाजिक परिवर्तन के इन महान योद्धाओं को अब तक अच्छी तरह से नहीं जान सके हैं।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सीएम नीतीश कुमार की आगमन को लेकर तैयारी पूरी
सावित्री बाई फुले भारतीय समाज सुधारक, शिक्षाविद्, कवयित्री और महिला अधिकारों की प्रणेता थीं
एएसआई से एसआई में पदोन्नति होने पर थानाअध्यक्ष ने लगाया स्टार बैच
अमनौर में हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों की संपती खाक