साइंटिफिक मैथड रिसर्च के लिए महत्वपूर्णः प्रो. वी.एन.अत्री

साइंटिफिक मैथड रिसर्च के लिए महत्वपूर्णः प्रो. वी.एन.अत्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ग्रांट कमीशन- मालवीय मिशन अध्यापक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रस्तावित दो सप्ताह के आनलाइन इंटरडिसीपलिनरी रिफ्रेशर कोर्स इन रिसर्च मैथडोलोजी इन सोशल साइंस के दूसरे दिन के प्रथम सत्र के रिसोर्स पर्सन डॉ. दिप्ती प्रकाश,

एसोसिएट प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज, जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी, द्वारका, दिल्ली ने सिस्टेमैटिक लिट्रेचर रिव्यू विषय के उद्देश्य, सर्च इंजन, वैब आफ़ साइंस के प्रयोग, महत्व, फ्रेमवर्क, बिब्लियोमैट्रिक एनालिसिस आदि की रचनात्मक, गुणवत्ता परक व उपयोगी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।

दूसरे सत्र के रिसोर्स पर्सन कुवि के आईसीएसएसआर सीनियर फेलो प्रो. टी.आर कुंडू ने साइंटिफिक मेथड इन रिसर्च की प्रक्रिया, पदों व उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तीसरे सत्र में रिसोर्स पर्सन कुवि के आईसीआईपीएस के निदेशक प्रोफेसर वी . एन. अत्री द्वारा पैराडाइम शिफ्ट इन सोशल साइंस रिसर्च विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि साइंटिफिक मैथड रिसर्च के लिए महत्वपूर्ण है। चतुर्थ सत्र में अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. अशोक चौहान ने परिकल्पना रचना, संरचनाओं व आंकड़ों के चयन, उनके पैमानों के चयन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के संचालन में प्रो. हेमलता शर्मा, डॉ शर्मिला डॉ. नेहा, डॉ बलराम शर्मा, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. रेणुबाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!