एसडीओ साहब कोरोना गाइलाइन के बहाने किसी के पेट पर लात मारने से बचायें – सांसद सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):
एकमा में दुर्गा पूजा मेले पर लगाये गये झूले को पुलिस द्वारा उखाड़े जाने और झूला कर्मी को हाजत में बंद करने की शिकायत स्थानीय बीजेपी नेता पूजा समिति से जुड़े कार्यकार्ताओं ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से की।
सांसद सिग्रीवाल ने शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए छपरा सदर एसडीओ से बात की और कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य होना चाहिए पर इस बहाने किसी का रोजगार छीन कर पेट पर लात मारने से प्रशासन को बचना चाहिए।
सांसद ने कहा कि दो साल से मेले आदि समारोहों के माध्यम से आजीविका चलाने वाले भूखमरी से जूझ रहे हैं।ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए जिससे बच्चे भी मेले का मनोरंजन कर सकें।
मालूम हो कि कोरोना गाइड लाइन का हवाला देते हुए एकमा पुलिस ने लगाये गये झूले को उखाड़ फेका और कर्मी को हाजत में बंद कर दिया जिसका बीजेपी कार्यकार्ताओं ने विरोध किया और सांसद से शिकायत की।
यह भी पढ़े
मजहरुल हक कॉलेज तरवरा में पुनः प्राचार्य बने किशोर कुमार पांडेय
प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने लगाई फांसी,क्यों?
सीवान में पुलिस द्वारा मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का वीडियो सामने आया.
ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की हुई मौत
मशरक के अंधे युवक की गोपालगंज में भीख मांगने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत