Breaking

राम नगर पालिका चेयरमैन द्वारा शास्त्री जी की प्रतिमा का किया जा रहा राजनीतिकरण

राम नगर पालिका चेयरमैन द्वारा शास्त्री जी की प्रतिमा का किया जा रहा राजनीतिकरण

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी 7 जुलाई / रामनगर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा की उपेक्षा पर गहरा रोष जताते हुए कहा है कि राम नगर पालिका परिषद की चेयरमैन द्वारा अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए शास्त्री जी के प्रतिमा का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि रामनगर में किला के पास स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा वष॓ भर उपेक्षित रहती है। उनके जन्म दिवस तथा चुनाव के समय चेयरमैन द्वारा माल्यार्पण कर खानापूर्ति करने के साथ ही चेहरा चमकाने का काम किया जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रतिमा की नित्य साफ सफाई नहीं की जाती जिससे आसपास गंदगी का ढेर लगा रहता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनेताओं एवं महापुरुषों के सम्मान के प्रति चेयरमैन का रवैया उपेक्षात्मक है, जिसका ज्वलंत उदाहरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का पालिका परिषद बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव पारित है।

जिसके 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद चेयरमैन की उदासीनता के चलते आज तक स्थान का चयन तक नहीं हो सका जिससे अंबेडकर साहब की प्रतिमा स्थापित की जा सके। उन्होंने शास्त्री जी के प्रतिमा का नित्य साफ सफाई की मांग करते हुए अंबेडकर साहब की प्रतिमा यथाशीघ्र लगवाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!