शाईन पब्लिक स्कूल का  धूमधाम से मनाया गया छठा स्थापना दिवस 

शाईन पब्लिक स्कूल का  धूमधाम से मनाया गया छठा स्थापना दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित शाईन पब्लिक स्‍कूल का छठा स्‍थापना दिवस मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सवर्प्रथम बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को आह्वान किया गया।

 

फिर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश तिवारी, नवीन सिंह , अमित श्रीवास्तव , महादेव यादव एवं अनुपम सिंह जी के साथ विद्यालय के सदस्यों ने  संयुक्‍त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
बच्चों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया।


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रविष कुमार सिंह ने बताया कि हमारा एक ही मकसद रहा है कि यहां पढ़ने वाले हर एक बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।  इसके लिए मैं और मेरी पूरी टीम हमेशा तत्पर है।

 

पिछले कई वर्षों में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं , शिक्षाप्रेमियों बुद्धिजीविगण , अभिभावकगण एवं इस विद्यालय से जुड़े हर एक लोगों को बधाई , शुभकामनाएं व धन्यवाद दी । कार्यक्रम का संचालन    मुन्ना सर ने किया।

इस मौके पर  विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद पाण्डेय, उपनिदेशक बिट्टू कुमार सिंह, शिक्षक राजेश पाण्डेय एवं शिक्षिका प्रियंका , स्वेता , शम्मा , किरण , शालू , पूजा अनिता , प्रज्ञा , पूजा को उत्तम शिक्षण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर  पर अरुण, प्रमोद , निखिल , बिकास , अखिलेश , धनंजय ,गजेन्द्र सिंह जी आदि सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

दरौली में अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्‍या, मृत युवक गौरी गांव का उपेन्‍द्र यादव 

शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत कैसे हो गयी?

विजिलेंस टीम ने राजस्व कर्मचारी को 51 हजार रुपए घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से करेंगे बिहार का दौरा 

‘महाभोज’-सत्तातंत्र के दुश्चक्र में हाशिये का समाज.

क‍ितना खतरनाक है ओमिक्रोन, क्‍या है इससे बचने के उपाय ?

नए कोविड 19 वेरिएंट (ओमिक्रॉन) पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की.

‘पहले कभी नहीं देखी गई ऐसी अनुशासनहीनता’—पीयूष गोयल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!