सिसवन की खबरें : मारपीट की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार

सिसवन की खबरें : मारपीट की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में मारपीट की घटना के तीन आरोपियों को सिसवन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी सावीर अंसारी, युनुस अंसारी, युसूफ अंसारी के रूप में हुई है। सभी को सिवान भेज दिया गया।

 

अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए 21पीस किंगफिशर बियर के साथ बंटी बबली शराब किया जप्त कारोबारी हुआ फरार। सिसवन थाना पुलिस द्वारा सिसवन थाना क्षेत्र सिसवन कॉलेज के समीप नहर के पास छापेमारी की जहां से 21पीस किंगफिशर बियर के साथ बंटी बबली शराब प्राप्त हुआ है। वही कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छपेमरी की जा रही है।

 

शराब बेचने का आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना के नोनिया पट्टी गांव से शराब बेचने का आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सिसवन थाना पुलिस द्वारा नोनिया पट्टी गांव से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोनिया पटी गाँव निवासी बलवंत शाह के रूप में हुई है।

 

मारपीट की घटना में एक युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी फुलेना राम का पुत्र टेनी राम है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

संदिग्ध परिस्थिति में एक  व्‍यक्ति की मौत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के उसरी डीहा निवासी गणेश तिवारी की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत। मौत की घटना के बाद से पूरे परिवार में मातमी सनटा पसर गया। वहीं पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 


हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

यह भी पढ़े

अजीत डोभाल तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त हुए

मोदी सरकार के कारण 24 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर- कांग्रेस

मधुबनी जिले के इस गांव में घूमता हुआ दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुंची

सरेआम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, लूट और रंगदारी के विरोध में दबंग ने दिया वारदात को अंजाम

लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, हरियाणा से दो अभियुक्त दबोचे

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!