Siwan: किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने रेल मंत्री से हमसफर स्पेशल ट्रेन के सीवान में ठहराव की किया मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जिला सचिव कांग्रेस अजीत उपाध्याय ने आज सोमवार को सोशल मिडिया ‘ट्वीटर’ के माध्यम से भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से मांग किया की 02564,02563 हमसफर स्पेशल ट्रेन जो सहरसा से
चलकर दिल्ली व दिल्ली से चलकर सहरसा को जाती हैं जिसका रूट सीवान होकर जाना है लेकिन ये ट्रेन सीवान मे नही रुकती है। जिससे दिल्ली
से आने व दिल्ली को जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन पकड़ने के लिए या तो छपरा नहीं तो फिर
गोरखपुर जाना पड़ता है। जबकि ट्रेन सीवान से होकर गुजरती हैं और सीवान इतना बड़ा जिला होने के बावजूद यहाँ ट्रेन न रुकना कही से भी उचित नही बनता है। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी से निवेदन करता हूं कि इस ट्रेन का ठहराव सीवान जंक्शन पर किया जाय। जिससे सीवान जिलेवासियो को इस ट्रेन से यात्रा करने में हो रही परेशानी को दूर हो सके।
यह भी पढ़े
*अयोध्या ओवैसी के पूर्वजों की नगरी, स्वागत होना चाहिए उनका – संत रितेश्वर महाराज*
पत्रकार ने बीडीओ से रकौली वैक्सीन सेंटर को कोविशिल्ड सेंटर में बदलने की किया मांग
21 साल की लड़की ने अपनी मां के प्रेमसंबंधों का पता चलने पर प्रेम करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाया