ऑपरेशन सिंदूर के लिए सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा
समय आ गया नागरिक कर्तव्य निभाने का…..
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पहलगाम की शर्मनाक आतंकी करतूत के बाद जब भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया तो स्थिति यह बन गई है कि भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर पहुंच गया है। जंग की नौबत आ गई है, ऐसे में आवश्यक है कि देश में एकता का माहौल बना रहे, देशभक्ति की प्रबल बयार बहती रहे और देश का हर नागरिक अपने देश के प्रति कर्तव्यबोध से सुसज्जित हो।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सीवान में गुरुवार को सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के तत्वावधान में सामाजिक संस्था सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाले भारतीय रणबांकुरों के अदम्य शौर्य और पराक्रम के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए गए। इस तिरंगा यात्रा में छोटे छोटे बच्चों से लेकर युवा भारी संख्या में सम्मिलित हुए लेकिन तिरंगा यात्रा के सबसे आगे चल रही एक छोटी बच्ची ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक संचालन में लगे हमारे सुरक्षाबलों के शौर्य और पराक्रम के अभिनंदन और हमारे वीर जवानों के उत्साहवर्धन के लिए यह भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में सभी उम्र वर्ग के लोगों के साथ सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत किया।
उन्होंने ने सोनू फौजी फिजिकल एकेडमी,सेंट्रल कोचिंग इंस्टीट्यूट के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया जिसकी तारीफ की।उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा डीएवी मोड़ से शुरू हुआ और दरबार होते हुए जे पी चौक पहुंचा। इसमें एक विशाल तिरंगा को लेकर भारी संख्या में युवक और युवतियां चल रही थी। भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। तिरंगा यात्रा में युवाओं का उत्साह देखने लायक था।
नागरिक कर्तव्य निभाने का…..
भारत पाकिस्तान में जंग लग रहा है अब शुरू हो रहा है। रात्रि में पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की तो भारत ने भी पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। ऐसे में समय आ गया है कि हम नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करें…
शत्रु देश के हमले के दौरान हमारे नागरिक कर्तव्य :
सुरक्षा और सहयोग
1. सरकारी निर्देशों का पालन करें: सरकारी निर्देशों और आपातकालीन योजनाओं का पालन करें।
2. सुरक्षा बलों का सहयोग करें: सुरक्षा बलों और आपातकालीन सेवाओं का सहयोग करें।
3. संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें: संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट सुरक्षा बलों को करें।
सामुदायिक समर्थन
1. एकजुट रहें: समुदाय के साथ एकजुट रहें और एक दूसरे का समर्थन करें।
2. आपातकालीन सेवाओं में मदद करें: आपातकालीन सेवाओं में मदद करें और घायलों की देखभाल करें।
3. संचार में रहें: परिवार और दोस्तों के साथ संचार में रहें और एक दूसरे की सुरक्षा की जानकारी साझा करें।
राष्ट्रीय एकता
1. राष्ट्रीय एकता बनाए रखें: राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान करें।
2. देशभक्ति दिखाएं: देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव दिखाएं।
3. शत्रु के प्रचार का विरोध करें: शत्रु के प्रचार और झूठी खबरों का विरोध करें।
आपातकालीन तैयारियाँ
1. आपातकालीन किट तैयार रखें: आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें आवश्यक सामग्री हो।
2. सुरक्षित स्थान की जानकारी रखें: सुरक्षित स्थानों की जानकारी रखें और वहां जाने के लिए तैयार रहें।
3. संचार उपकरण तैयार रखें: संचार उपकरण तैयार रखें और उनका उपयोग करने के लिए तैयार रहें।
इन कर्तव्यों का पालन करके, नागरिक शत्रु देश के हमले के दौरान देश की सुरक्षा और एकता में योगदान कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- बिहार के मधेपुरा जिले का आज स्थापना दिवस है
- भारत के प्रहार से दहला पाकिस्तान
- विश्व रेड क्रॉस दिवस पर मानवता के पक्ष में संगोष्ठी संपन्न