Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक के खास समाचार   - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक के खास समाचार  

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,यूपी डेस्‍क:

➡️लखनऊ ,मंडलायुक्त की नाराजगी से हटाए गए चीफ इंजीनियर.मंडलायुक्त की नाराजगी से संजय कटियार हटाए गए.रोशन जैकब ने नगर निगम के कार्य पर जताई थी नाराज़गी.
G-20 के काम में लापरवाही से नाराज़ थी रोशन जैकब.
DM/प्रशासक नगर निगम को पत्र लिखकर जताई थी नाराज़गी.
नगर निगम में 7 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव.संजय कटियार को मुख्य अभियंता मार्ग प्रकाश बनाया गया.अशोक सिहं को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी SBM बनाया गया.पीके सिंह को जोन-1 के साथ आरआर विभाग का पूर्ण प्रभार.

➡️लखनऊ – लापरवाह बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ दर्ज होंगे मुकेदमें , ऐसी बिलिंग एजेंसियों,विभागीय अधिकारियों पर करें FIR, लापरवाह और गलती करने वाले के खिलाफ दर्ज करें F IR, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने DG विजिलेंस को दिए निर्देश , कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर जतायी नाराज़गी, AK शर्मा ने कहा गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता, बिजली चोरी के लिए चलाया जाए सघन अभियान.

➡️लखनऊ- KGMU में डॉक्टर सूर्यकांत को मिली फ़ेलोशिप, KGMU में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के हैं अध्यक्ष, जेरियाट्रिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की फेलोशिप से किया सम्मानित , लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को बेहतर है करना.

➡️लखनऊ- अलाया अपार्टमेंट मामले में मंडलायुक्त आज करेंगी बैठक, अलाया अपार्टमेंट के पीड़ितों से वार्ता करेंगी मंडलायुक्त, जांच समिति परिवार का बयान करेंगी दर्ज, मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार मेँ बैठक.

➡️लखनऊ- G-20 सम्मेलन की तैयारियां हो रही है तेज, भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा हो चुकी है तैयार, भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा 5 फरवरी को लाई जाएगी, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लगायी जाएगी प्रतिमा, इस प्रतिमा को नोएडा में किया गया है तैयार, 12 फीट ऊंची बनायी गई है लक्ष्मण की प्रतिमा.

➡️लखनऊ- शहरवासी अब बिना खर्च किए ही फिटनेस बना सकेंगे, शहर के 100 पार्कों में खुलेंगे ओपन जिम, 12 उपकरणों से शरीर के हर अंग की होगी कसरत, इसके लिए 100 पार्कों में मुफ्त ओपन जिम खुलने जा रहे हैं, ओपन जिम बनाने पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे.

➡️लखनऊ- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट,जी-20 सम्मेलन का मामला, बंद मिला कॉम्पैक्टर, ईकोग्रीन पर 5 लाख का जुर्माना, शहर में दो बड़े आयोजन के समय भी कंपनी लापरवाह, तैयारियों के समय भी ईकोग्रीन कंपनी लापरवाही कर रही.

➡️लखनऊ – जल निगम कॉलोनी के 58 परिवार 3 दिन से अंधेरे में , 58 परिवारों के 15 लाख रुपये के बकाये पर कटी बिजली, लेकिन प्रबंधन बिल का भुगतान नहीं कर रहा है, इंदिरानगर के सेक्टर 22 स्थित है जल निगम की कॉलोनी.

➡️लखनऊ- अर्थव्यवस्था के लिए गेमचेंजर होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, योगी ने कहा नए सेक्टर के लिए मिल रहे हैं प्रस्ताव, दुनिया के निवेशकों की उत्तर प्रदेश पर नजर-सीएम योगी, प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, ’10 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने में मदद करेगी’, यूपी का बजट जनता की अपेक्षा के अनुरूप होगा-सीएम योगी.

➡️लखनऊ- गऊघाट पर मोटे अनाज पर संगोष्ठी आज, भाजपा किसान मोर्चा की ओर से संगोष्ठी आज, गोमती तट स्थित गऊघाट पर संगोष्ठी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे शामिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी होंगे मौजूद, क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,स्वतंत्र देव सिंह होंगे मौजूद, किसानों को होने वाले फायदे की दी जाएगी जानकारी.

➡️लखनऊ- अब खोजे जा रहे नगर निगम के चौकीदार , नगर निगम में 58 चौकीदार हैं, चौकीदारी छोड़ बाबू का काम कर रहे हैं , ऐसे में चौकीदारी के लिए निजी गार्ड रखने पड़ रहे, जिन पर हर महीने लाखों खर्च किए जा रहे हैं, जानकारी के बाद अब चौकीदार ढूंढे जा रहे हैं.

➡️लखनऊ- आयोजित किया गया सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग, विधायक राजेश्वर सिंह की ओर से आयोजन, खेले जा रहे अंडर-19 गर्ल्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट मैच, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज, मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह शामिल होंगे, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे.

➡️लखनऊ- वाहन का बीमा कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी , ठगों ने वृद्ध से 3.43 लाख रुपए की ठगी की, वृंदावन योजना सेक्टर-5 ई निवासी है पीड़ित, पीड़ित ने पीजीआई थाने में दर्ज कराया है केस.

➡️लखनऊ- नगर निगम के ठेकेदार की सड़क हादसे में मौत, सड़क पार करते समय ट्रक ने ठेकेदार को रौंदा, कृष्णानगर के लाल अस्पताल के पास की घटना

➡️लखनऊ- मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना का कार्यक्रम आज , ट्रीज आउटसाइड फॉरेस्ट इन इंडिया कार्यक्रम, अरुण कुमार सक्सेना कार्यशाला का करेंगे शुभारंभ, आज सुबह 10,30 बज होटल हिस्टन गार्डन में कार्यशाला.

➡️लखनऊ – सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या का होगा सम्मान, धर्म ग्रंथों के विरोध में कल पद यात्रा निकालेंगे 20 संगठन, 20 संगठन 1 फरवरी को पदयात्रा निकालेंगे, परिवर्तन चौक से भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पदयात्रा.

➡️लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 बजे लखनऊ पहुंचेंगे, ब्रजेश पाठक की बेटी की शादी में होंगे शामिल, शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना होंगे.

➡️लखनऊ- हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट गिरने का मामला, आज दर्ज होंगे कमिश्नर के सामने आवंटियों के बयान, सुबह सभी आवंटी कमिशनर दफ़्तर में पहुंचेंगे, सीएम ने 3 सदस्यीय जांच समिति बनाई थी.

➡️मेरठ- यूपी के मोस्ट वांटेड बद्दो की फरारी का मामला, बद्दो के बेटे सिकंदर के रेड कॉर्नर नोटिस जारी, फरारी के 46 महीने बाद रेड कॉर्नर नोटिस हुए, बद्दो की फरारी के बाद से गायब है बेटा सिकंदर, बदनसिंह बद्दो के फरारी केस में आरोपी है बेटा, ढाई लाख का इनामी है कुख्यात बदनसिंह बद्दो, फ्रांस,जर्मनी में मिली बदनसिंह बद्दो की लोकेशन, सोशल मीडिया पर एक्टिव बदमाश पुलिस से दूर, पेशी पर आया बद्दो 4 साल पहले हुआ था फरार.

➡️आगरा- स्मार्ट सिटी के कंट्रोल सिस्टम के उपकरण हो रहे चोरी, आईटीएमएस जंक्शन बाक्स,एसटीएस जंक्शन बाक्स चोरी, तारघर मैदान चौराहे के बीच में कई खंभों से हुई बैटरी चोरी, CCTV और सिग्नल सिस्टम के संचालन में आ रही परेशानी , थाना रकाबंगज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू.

➡️मेरठ- बेकाबू थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को रौंदा, सड़क पर ही दोनों दोस्तो की हुई दर्दनाक मौत, घर लौट रहे दोस्तों को थार गाड़ी ने रौंदा था, घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार, कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, मेरठ थाना परीक्षितगढ़ के क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ – पुलिस लाइन मालखाने से 37 कारतूस गायब, गणतन्त्र दिवस परेड के बाद उछला है मामला, आरआई लाइन ने खोखे गुम होना बताया है, मैदान से कैसे गुम हो गये कारतूसों के खोखे?, 26 जनवरी परेड के बाद कारतूस चोरी कांड, SP क्राइम अनित कुमार ने शुरू कराई जांच.

➡️मेरठ- दारोगा ने ले लिया दुष्कर्म पीड़िता का स्टेटमेंट, स्टेटमेंट का वीडियो बनाकर किया गया वायरल, SC के आदेश पर महिलाकर्मी ही लेती है बयान, दारोगा बोला- आरोपी ने कितनी बार किया रेप?, दारोगा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई, ब्रह्मपुरी थाने में पीड़िता को बुलाकर लिया बयान, एसएसपी ने शुरू कराई आरोपी दारोगा पर जांच.

➡️मेरठ – मेरठ के पिता-पुत्र की शामली में हत्या का मामला, कुख्यात भूपेन्द्र बाफर ने समझौते को दी धमकियां, हत्यारोपी सिपाही की पत्नी भी धमकी कांड में शामिल, बाफर और सिपाही की पत्नी पर गैंगस्टर एक्ट लगा, नोयडा में तैनात सिपाही ने पिछले साल की थी हत्या, हत्याकांड के खुलासे के बाद से जेल में बंद है आरोपी, आरोपी को बचाने के लिए समझौते का बनाया दबाव.

➡️सोनभद्र- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का दौरा आज, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, जनपद में चल रहे विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण, निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, संत कीनाराम महाविद्यालय का 30वां स्थापना दिवस, स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं मुख्य सचिव.

➡️सीतापुर- पालतू कुत्ते को राम राम बोलने की ट्रेनिग, राम राम बोलने की ट्रेनिंग देने का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विधायक का वीडियो, घर के अंदर कुत्ते को राम राम बोलने की ट्रेनिंग दे रहे, विधायक ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाली पोस्ट, सेउता सीट से बीजेपी विधायक हैं ज्ञान तिवारी.

➡️अलीगढ़- एएमयू में धार्मिक नारेबाजी करने का मामला, कुछ अन्य वीडियो भी हो रहे हैं वायरल, एएमयू वीसी तारीक़ मंसूर को धमकाने का वीडियो, भाजपा सांसद सतीश गौतम पर धमकाने का आरोप, एएमयू वीसी को धमकाने का वीडियो हुआ वायरल, धार्मिक नारेबाजी करने वाले को कर चुका हैं निलंबित, सिविल लाइन थाना इलाके के AMU कैंपस का मामला.

➡️लखनऊ- डाक विभाग ने खोले 4 लाख खाते , 3 दिनों में प्रदेश में 4 लाख खाते खोले गए हैं, डाक विभाग की ओर से चलाया गया था अभियान, लखनऊ परिक्षेत्र में खोले गए खातों की संख्या 60 हजार, केंद्र सरकार के निर्देश पर शुरू किया गया था.

➡️अमरोहा- बच्ची का अपहरण कर छेड़छाड़ का मामला, अपहरण कर छेड़छाड़ के आरोपी को उम्रकैद की सजा, आरोपी को 26 दिन के भीतर अदालत ने सुनाई सजा, एक लाख पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार, इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार हो गया था.

➡️बांदा- अवैध खनन मामले में 3 लाख 60 हजार का जुर्माना, पट्टा धारक पर 3 लाख 60 हजार का जुर्माना लगा, ओवरलोडिंग में लिप्त एक दर्जन ट्रक सीज किए गए, DM के निर्देश पर निजी भूमि पट्टे पर हुई छापेमारी, बबेरू के इटवां में स्वीकृत एरिया से बाहर खनन मिला.

➡️ग्रेटर नोएडा- महिला डॉक्टर पर बदमाशों ने किया हमला, कार ओवरटेक कर बदमाशों ने बरसाए पत्थर, कार हुई क्षतिग्रस्त, बाल बाल बची डॉक्टर, दनकौर पीएचसी में तैनात है महिला डॉक्टर, दनकौर के यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन की घटना.

➡️अलीगढ़- एएमयू में हिन्दू छात्र ने लगाया गंभीर आरोप, हॉकी से पीटने,तमंचा मुंह में डालने का आरोप, एएमयू में पढ़ने वाले साहिल बघेल को कराया भर्ती, शिकायत के बाद पुलिस,एएमयू प्रशासन जांच जुटा, सिविल लाइन के एएमयू के नदीम तरीन हॉल का मामला.

➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो प्राधिकरण के 49 कर्मचारियों की सेवा समाप्त, नियमों को ताक पर रखकर की गई थी भर्ती, 2021-22 में हुई थी फर्ज़ीवाड़े वाली नियुक्तियां, अफसरों ने अपने करीबी रिश्तेदारों की भर्ती की थी , जांच के बाद गिरी 49 कर्मचारियों पर जांच.

➡️हापुड़- मंडी शुल्क न देने पर व्यापारी पर जुर्माना, व्यापारी पर लगाया दो लाख रुपए का जुर्माना, आपूर्ति निरीक्षक ने पुलिस के साथ मारा था छापा, मौके से 11100 चावल के बोरे किए थे बरामद, जमाखोरी करने के मामले में लगा जुर्माना , कपूरपुर क्षेत्र के सपनावत गांव का मामला.

➡️मुरादाबाद- मुरादाबाद जिले में प्रेमी युगल ने किया निकाह, लड़की के परिजनों से जताया अपनी जान को खतरा, प्रेमी युगल के निकाह के खिलाफ है लड़की के परिजन, सोशल मीडिया में पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, गलशहीद थाना क्षेत्र का रहने वाला है प्रेमी युगल.

➡️बिजनौर- जंगल में हिस्ट्रीशीटर की खून से लतपथ मिली लाश, बदमाशों ने दिया हत्या की वारदात को अंजाम, मृतक पर लूट,डकैती,चोरी हत्या के 14 केस है दर्ज, हीमपुरदीपा क्षेत्र के सिसौना इलाके का मामला.

➡️ललितपुर- महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, जाखलौन के उत्तम धाना गांव का मामला.

➡️गाजियाबाद – सगाई समारोह में दूल्हे के पिता का बैग चोरी, बैग में 4 लाख कैश और जेवरात थे मौजूद, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे हुई कैद, क्रासिंग पब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज, विजयनगर के एक फार्म हाउस की घटना.

➡️गाजियाबाद- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मृतक का शिनाख्त सुमित के तौर पर हुई, बाइक से घर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, ट्रक चालक हिरासत में, मुकदमा दर्ज, साहिबाबाद क्षेत्र के डीएलएफ की घटना.

➡️बस्ती – मारपीट के मामले में 36 साल बाद दोष सिद्ध, 36 साल बाद 9 लोगों पर दोष सिद्ध हुआ, मुकदमे के दौरान 3 लोगों की हो चुकी है मौत, हरैया थाना क्षेत्र के पेंदालगड़ी गांव का मामला.

➡️बागपत- नाले के गिरकर हुई बच्ची की मौत, ढाई साल के मासूम बच्ची की हुई मौत, बच्ची की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सिंघवाली अहीर क्षेत्र के बसोध गाव का मामला.

➡️बागपत- हैड कॉस्टेबल आदेश की हुई मौत, पीलिया की बीमारी से हुई मौत, आदेश की मौत से परिजनों में कोहराम, बागपत डायल 112 पर तैनात थे हैड कांस्टेबल, हापुड़ जिले के बाबूगढ़ के थे हेड कांस्टेबल.

➡️रायबरेली- बरात से लौट रही बोलेरो डंपर से टकराई, युवक की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, लालगंज के सेमरपहा के पास हुई दुर्घटना.

➡️देवरिया- भटनी नगर पंचायत की पानी टंकी खराब, एक बूंद शुद्ध पानी के लिए तरस रहे लोग , मेंटेनेंस के नाम पर हर वर्ष होता है लाखों खर्च.

➡️बागपत – तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत, दूसरा युवक गंभीर रुप से हुआ घायल, घायल को मेरठ हायर सेंटर किया रेफर, चांदीनगर के सिंगोली तगा पास का मामला.

➡️सहारनपुर – जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में दंपति समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल, खेत की मेढ़ पर पेड़ लगाने के विरोध में विवाद, देवबंद क्षेत्र के फतेहपुर सांपला गांव की घटना.

➡️देहरादून- जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव, भूस्खलन का मामला, संबंध में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक, मामले में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई,  जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर 67 एलपीएम हुआ , 235 भूस्वामियों को 3.53 करोड़ रूपये वितरित किए गए , 121 किरायेदारों को 60.50 लाख की धनराशि दी गई.

➡️उत्तरकाशी – संदिग्ध हालत में 4 मकान जलकर हुए राख , दमकल के पहुंचने से पहले मकान जलकर राख, आवासीय भवन में रहते थे कुल 6 परिवार, किसी तरह सभी लोगों ने बचाई अपनी जान, बड़कोट तहसील क्षेत्र के गीठ पट्टी की घटना.

➡️जोशीमठ- औली में भारी बर्फबारी के बीच जमकर झूमे पर्यटक, सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी, औली की खूबसूरत वादियां बर्फ से ढकी.

➡️दिल्ली- रेप मामले में आसाराम बापू को सज़ा का ऐलान आज, सूरत की महिला से रेप के मामले में सज़ा का ऐलान आज, गांधीनगर कोर्ट रेप मामले में आसाराम को सजा सुनाएगी, 10 साल पहले आसाराम के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

➡️दिल्ली- अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी, मुंडका निवासी एक शख्स ने सीएम को धमकी दी, पुलिस ने अनुसार आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं , आरोपी का नाम जय प्रकाश बताया जा रहा है, आरोपी जय प्रकाश का अस्पताल में इलाज चल रहा l

Leave a Reply

error: Content is protected !!