Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक के खास समाचार   - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक के खास समाचार  

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

➡लखनऊ- बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी उतारकर सबको चौंकाया,बिल्डर संजय सेठ बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी,संजय सेठ को जीतने के लिए 15 अतिरिक्त वोट चाहिए,प्रथम वरीयता के सेठ को 15 विधायक चाहिए,बीजेपी और समर्थक दलों के पास 20-22 विधायक हैं,विपक्ष में क्रॉस वोटिंग होगी तभी जीत पाएंगे सेठ,राजभर और आरएलडी की भूमिका भी महत्वपूर्ण है,2 विधायक जेल में होने की वजह से वोट नहीं डाल पाएंगे,4 विधायकों की मृत्यु की वजह से उनकी सीटें रिक्त हैं,कांग्रेस के 2, BSP का 1 MLA भी महत्वपूर्ण रोल में है,राजा भैया के जनसत्ता दल के पास भी 2 वोट हैं,संजय सेठ को इन वोटों के लिए दम लगाना होगा,12-15 विपक्षी विधायकों के वोट क्रॉस हुए तभी सेठ जीतेंगे.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में नया मोड़,बीजेपी ने अपना 8वां प्रत्याशी चुनाव में उतारा,संजय सेठ बीजेपी से आज नामांकन करेंगे,समाजवादी पार्टी पहले ही 3 प्रत्याशी उतार चुकी है,संजय सेठ मैदान में उतरे तो विधायकों की वोटिंग तय,आरएलडी पहले ही सपा से अलग हो चुकी है,पल्लवी पटेल ने भी वोट देने से मना कर दिया,प्रत्याशी को जीत के किए 37 वोट प्रथम वरीयता के चाहिए,राज्यसभा में बीजेपी का नया गेम, विपक्ष में हलचल बढ़ी.

➡लखनऊ- ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी 4.0 के लिए यूपी सरकार तैयार,19 फरवरी को लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीबीसी का करेंगे शुभारंभ ,मेहमानों के लिए किये गए व्यापक इंतजाम,एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक व्यापक इंतजाम,274 अति विशिष्ट उद्योगपति कार्यक्रम में होंगे शामिल,केंद्र और अन्य राज्यों के 52 मंत्री भी आ रहे लखनऊ ,एयरपोर्ट टर्मिनल में मेहमानों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई ,मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था.

➡लखनऊ-मंत्री आशीष पटेल का पल्लवी पटेल पर बड़ा आरोप, मीडिया में बने रहने के लिए वो ड्रामा करती हैं-आशीष, ये सब पल्लवी पटेल की पुरानी हरकत है- आशीष, ‘जो कार्यक्रम हम करते हैं उसी में ये ड्रामा करती हैं’, ‘पल्लवी पटेल ने बहन का हक छीनने का काम किया’ , पल्लवी पटेल को पीडीए की चिंता है-आशीष पटेल.

➡लखनऊ-16 फरवरी को कांग्रेस की यात्रा पहुंचेगी चंदौली, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका, चंदौली से प्रियंका गांधी यात्रा में शामिल होंगी, राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा में शामिल होंगी.

➡लखनऊ- बच्चों के आवासीय भवन का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री,HPCL के CSR सहयोग से सेवा समर्पण संस्थान, यूपी का प्रयास,शाम 4.30 बजे बिंदोआ मोहनलालगंज में कार्यक्रम,अखिल भारतीय नेतृत्व समागम 2024 का उद्घाटन करेंगे,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन,विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजन,शाम 6 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- संजय सेठ ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया,BJP के 8वें प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया,संजय सेठ ने विधानसभा जाकर में नामांकन किया,BJP से राज्यसभा के लिए संजय सेठ का नामांकन,BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नामांकन में रहे मौजूद,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश खन्ना रहे मौजूद,संजय निषाद, जितिन प्रसाद नामांकन में रहे मौजूद,मंत्री आशीष पटेल और कई वरिष्ठ नेता साथ मौजूद रहे.

लखनऊ-पुराने लखनऊ में स्टंट का वीडियो वायरल, बड़ा इमामबाड़ा से रूमी गेट पर चलती कार से स्टंट, रील बनाने के चक्कर में युवक कर रहे स्टंटबाजी, पुलिस की सख्ती के बाद युवक कर रहे स्टंटबाजी, पुराने लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर देहात -अज्ञात बदमाशों ने गुटखा से भरा लोडर लूटा, चालक, क्लीनर को हाथ-पैर बांधकर झाड़ियो में फेंका, लाखों का गुटखा लूटकर लोडर लेकर बदमाश हुए फरार, डीआईजी, एसपी समेत पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, चालक व क्लीनर को मुक्त कराकर कर रही पूछताछ, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के बारा गांव के पास की घटना.

➡बलिया -पुलिस परीक्षा को लेकर पुलिस की फुल प्रूफ तैयारी, v43 परीक्षा केन्द्रों पर 76 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सभी परीक्षा केन्द्रों पर 250 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात- SP.

➡आगरा-सचिन तेंदुलकर पत्नी के साथ ताजमहल पहुंचे, ताजमहल में सचिन-सचिन के लगे नारे, पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ ताज का दीदार किया , फोटो खींचने की देशी विदेशी पर्यटकों में होड़ दिखी, वैलेंटाइन डे के अगले दिन पहुंचे ताज का दीदार करने

➡अयोध्या-अयोध्या में सुग्रीव पथ बनवाएगी योगी सरकार, 11.81 करोड़ की लागत से मार्ग का होगा निर्माण, 5.1 करोड़ से उपयोगी भूमि का होगा अधिग्रहण, सुग्रीव पथ के नाम से बनाया जाएगा नया कॉरिडोर, नया कॉरिडोर की लंबाई 290 मीटर होगी, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ को मिलाकर बनेगा सुग्रीव पथ, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते बनाया जाएगा नया पथ, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी को जोड़ेगा सुग्रीव पथ.

➡वाराणसी -ज्ञानवापी से जुड़े दोनों मामलों में सुनवाई टली, मामले में अगली तारीख 28 फरवरी तय की गई, जिला जज की नियुक्ति न होने के कारण टली सुनवाई, 31 जनवरी को रिटायर हुए थे जिला जज एके विश्वेश, पूजापाठ पर रोक लगाने की मांग पर होनी थी सुनवाई, परिसर में बंद 2 अन्य तहखाने की ASI सर्वे कराने की मांग, जिला जज की अदालत में होनी थी दोनों मामलों की सुनवाई.

➡मैनपुरी -मैनपुरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, गांव चलो अभियान कार्यक्रम में लिया भाग, मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल में हुआ कार्यक्रम.

➡रायबरेली- सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने पर बोले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर कसा तंज,अमेठी के बाद रायबरेली को गांधी परिवार ने दिया धोखा- दिनेश,प्रियंका गांधी का रायबरेली में नहीं काम करेगा ग्लैमर- दिनेश,भारी वोटों से प्रियंका गांधी की रायबरेली सीट से होगी हार- दिनेश,पहले गांधी परिवार रायबरेली,अमेठी की जनता का करे न्याय- दिनेश,यह न्याय यात्रा रायबरेली,अमेठी के लिए धोखा यात्रा है- दिनेश.

➡कानपुर देहात- मिट्टी खनन माफियाओं से किसान हुए परेशान,डीएम कार्यालय पहुंचकर किसान ने लगाई गुहार,‘माफिया खेतों में मिट्टी का कर रहे हैं अवैध खनन’,ग्राम प्रधान पर अवैध खनन कराने का लगाया आरोप,एडीएम प्रशासन ने किसान को कार्रवाई का दिया आश्वासन,तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के जुनैदपुर मावर गांव का मामला.

➡मेरठ- गठबंधन तोड़ने पर जयंत चौधरी पर हमलावर कांग्रेस,जयंत चौधरी को बिन पेंदी का लोटा, थाली का बैंगन कहा,कांग्रेसी नेताओं ने प्रेसवार्ता कर जयंत पर बोला हमला,‘जयंत चौधरी ने किसानों के हकों के साथ धोखा किया’ ,BJP के श्वेत पत्र के खिलाफ कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेवाड़ी हरियाणा दौरा कल, 9750 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, गुरूग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे पीएम, एम्स रेवारी की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी.

➡दिल्ली- राज्यसभा चुनाव पर बोले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी,आरएलडी का प्रत्येक विधायक पार्टी के स्टैंड के साथ है-जयंत,किसानों के प्रदर्शन पर बोले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी,दुनिया का कोई भी समस्या हो बातचीत से समाधान-जयंत.

➡लखनऊ- वैलेंटाइन डे पर शराब पार्टी के बाद हंगामा, बवाल, नशे में धुत युवतियों का मारपीट का वीडियो वायरल, देर रात शराब पार्टी के बाद युवतियों में हुई मारपीट, ब्वॉयफ्रेंड को लेकर 2 युवतियों में जमकर मारपीट, देर रात तक चलता रहा प्लासियो मॉल में हंगामा, सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में प्लासियो मॉल का मामला.

➡वाराणसी- राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी पटेल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी पटेल , वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र में होंगी शामिल, गोदौलिया से राहुल की यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी , 17 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे राहुल गांधी, गोदौलिया में जनता को संबोधित भी करेंगे राहुल गांधी.

➡प्रयागराज- ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पूरी हुई, सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व किया, अगले हफ्ते आ सकता है अदालत का फैसला, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई, पांच कार्य दिवसों पर हुई थी मामले की सुनवाई.

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में बुलडोजर की लगातार चल रही कार्रवाई, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त, 60 बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रही थी कॉलोनी, अनूपशहर रोड स्थित छैरत सुड़ियाल पर था अवैध निर्माण, छैरत सुड़ियाल पर 60 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी , अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की शिकायत मिली थी, मजिस्ट्रेट,पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ ध्वस्तीकरण.

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में सभी का स्वागत-सीएम,पीएम ने नई संसद में पहला अधिनिय पारित किया था-,नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ था-सीएम,पहली बार महिलाओं को संसद में आरक्षण मिलेगा-सीएम,33 फीसदी महिलाओं को संसद में आरक्षण मिलेगा-सीएम.

➡अयोध्या- गोवा कैबिनेट पहुंची महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट,सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व में पहुंचे एयरपोर्ट,51 सदस्यीय टीम पहुंची अयोध्या एयरपोर्ट,थोड़ी देर में ई-बस से सभी मंत्री विधायक होंगे रवाना,मुख्यमंत्री की फ्लीट में लगाई गईं 3 ई-बसें,एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत.

➡मुरादाबाद- जनपद में एक बार फिर तेंदुए की दहशत, तेंदुए ने चार बकरियों को बनाया शिकार, तेंदुए की दहशत से कस्बे में डर का माहौल, घर में घुसकर बकरियों को बनाया निवाला, देर रात 2 बजे घर में घुसे 2 तेंदुए, कांठ क्षेत्र के कस्बा उमरी कलां का मामला.

➡देहरादून- बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन,राज्यसभा सांसद के लिए महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन,इस दौरान सीएम धामी, पूर्व सीएम निशंक रहे मौजूद,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी समेत सांसद रहे मौजूद,टिहरी, गढ़वाल, और हरिद्वार सांसद रहे मौजूद,साथ ही बीजेपी के विधायक और नेता भी रहे मौजूद,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महेंद्र भट्ट को दी बधाई.

➡दिल्ली- वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में कहा,दिल्ली के बजट में देरी हुई- वित्त मंत्री आतिशी,फिलहाल पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट- आतिशी,मार्च के पहले हफ्ते तक बढ़ा बजट सत्र- मंत्री आतिशी,बजट के फाइनल होने में कुछ डिले आया है- आतिशी,LG से बजट का अप्रूवल कल ही मिला है- मंत्री आतिशी,आज बजट को MHA भेजा जाएगा- वित्त मंत्री आतिशी,MHA अप्रूवल में 10 से 15 दिन लग जाते हैं-आतिशी,25 से पहले बजट पेश नहीं हो पाएगा- आतिशी.

➡दिल्ली- सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को पत्र लिखा,आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सोनिया गांधी,लेकिन पत्र में लिखा परिवार को संभाल लीजिएगा,गांधी परिवार का सदस्य रायबरेली से चुनाव लड़ेगा,मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है-सोनिया गांधी ,रायबरेली आकर आप लोगों से मिलकर पूरा होता है-सोनिया,यह नेह – नाता बहुत पुराना है – सोनिया गांधी ,अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है-सोनिया,रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें मजबूत हैं-सोनिया.

➡दिल्ली- सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट,पीएम नरेंद्र मोदी की भ्रष्ट नीतियां आपके सामने-राहुल,भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है-राहुल,भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड को माध्यम बनाया था-राहुल,बीजेपी ने रिश्वत,कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था-राहुल,आज इस बात पर मुहर लग गई है- राहुल गांधी.

➡दिल्ली- इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सर्वसम्मति से फैसला लेकिन बेंच में 2 राय, सरकार से पूछना जनता का कर्तव्य है- सीजेआई, फैसला एक लेकिन 2 फैसले लिए गए हैं- सीजेआई ।

यह भी पढ़े

काव्य सृजन का संस्कृति को बचाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान : भारत भूषण भारती 

जयराम कन्या महाविद्यालय के खेलकूद महोत्सव में समाजसेवी संदीप गर्ग ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जे.ई.ई. मेंस में जयराम पब्लिक स्कूल की उर्वशी ने लहराया परचम 

आज का सामान्य ज्ञान कुछ लोगों को 10 नंबरी क्यों कहते हैं, 10 नंबर का क्राइम से क्या है  कनेक्शन

Leave a Reply

error: Content is protected !!