भगवानपुर हाट की खबरें : काठमांडू में आयोजित 7वें स्कॉय साउथ एशिया चैंपियनशिप में सक्षम ने
गोल्ड मेडल जीतकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का बढ़ाया मान
गोल्ड मेडल जीतने पर बधाइयां देने वालो का लगा तांता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
काठमांडू में आयोजित 7वें स्कॉय साउथ एशिया चैंपियनशिप 2023 में सिवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के छात्र सक्षम सुजीत ने गोल्ड मेडल जीतकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। गोल्ड मेडल जीतने वाला छात्र भाजपा के भगवानपुर हाट के पूर्वी के मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पाण्डेय का छोटा पुत्र सक्षम सुजीत पाण्डेय है। उसने ट्राई नेशन स्कॉय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी ।
इसमें भारत, नेपाल व भूटान के खिलाड़ी शामिल थे। सक्षम के साथ सिवान के अंकुश कुमार सिंह और गोपालगंज के अभिषेक कुमार ने भी गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का मान बढ़ाया है। तीनों ही खिलाड़ी बीडीएस पब्लिक स्कूल मदारपुर के छात्र है। इन बच्चों की सफलता पर उनके कोच प्रदीप कुमार ठाकुर ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगे का मान बढ़ाने के साथ-साथ मेडल जीतकर मेरा भी सम्मान बढ़ाया है।
सक्षम इसके पहले भी तेईसवीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। सक्षम ने इसके पहले नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। साथ हीं बिहार गटका चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। इस तरह सक्षम सुजीत पाण्डेय ने अबतक कुल चार स्वर्ण पदक हासिल कर बहुत हीं तेजी से खेल में आगे बढ़ रहा है।
सक्षम सुजीत के इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों में भाजपा अवधेश कुमार पाण्डेय, दारा सिंह, सुनील ठाकुर, प्रफुल राज पाण्डेय, अमिताभ कुमार ,विजयशंकर पाण्डेय, रंजित पाण्डेय, बीडीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनुप तिवारी, प्राचार्य अनिमेश साहा आदि शामिल हैं।
एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र बड़कागांव टोले मिश्रवलिया के सुरेंद्र राम के आवेदन पर मंगलवार को पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में तीन लोगो के खिलाफ एस सी एस टी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना 21 जनवरी की है । इस मामले में बड़कागांव मिश्रवलिया के अजय कुमार राम , बखतौली के वरुण सिंह तथा जुनेदपुर के अभिषेक कुमार को आरोपित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि आवेदक सभी तीनो लोगो पर दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने तथा लाठी डंडा तथा रड से मारपीट का आरोप लगाया है ।
यह भी पढ़े
संदिग्ध भोज्य पदार्थ खिलाने से युवक की हालत बिगड़ी, गोरखपुर रेफर
श्रद्धा शपूर्वक मनायी गयी संत शिरोमणि रविदास सहित अन्य महापुरुषों की जयंती
श्रद्धा शपूर्वक मनायी गयी संत शिरोमणि रविदास सहित अन्य महापुरुषों की जयंती
भूकंप के 3 झटकों से कांपा तुर्की, 1900 से अधिक ने गंवाई जान