राज्य स्तरीय जांच टीम ने विद्यालय में वितिय अनियमितता देख भड़का
टीम गठित कर जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड मुख्यालय के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर हाट की जांच सोमवार को राज्य से आई जांच टीम ने औचक रूप से किया । जांच टीम में असैनिक कार्य प्रबन्धक भोला प्रसाद सिंह,अवर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहिद मोबिन,सहायक अभियंता हैदर अंसारी के आलावा डीईओ कार्यालय के सहायक रणजीत कुमार शामिल थे ।जांच टीम के विद्यालय पहुंचते हड़कंप मच गया । जांच टीम ने बिंदुवार जांच की । विद्यालय के प्राचार्य लालबाबू कुमार से विद्यालय के विषय में आवश्यक जानकारियां ली ।विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति तथा संख्या के साथ उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया । सीएल बुक अद्यतन नही होने पर नाराजगी जाहिर की । विद्यालय के छात्र उपस्थिति पंजी का का भी निरीक्षण किया । शौचालय की संख्या ,विद्यालय में खेल के विषय में जानकारी लेने के बाद खेल मैदान के संबध में चर्चा की । जांच टीम ने प्राचार्य से पूछा कि जब खेल मैदान नही है तो बच्चे कहां खेलते है । मौके पर उपस्थित बच्चों के मास्क नही लगाने को लेकर फटकार लगाया ।जिम ,प्रयोगशाला,तथा कम्प्यूटर के विषय में पूछताछ की ।विद्यालय में रात्रि प्रहरी, आदेशपाल आदि के बिषय में प्राचार्य से जानकारी ली । प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आदेश पाल से ही रात्रि प्रहरी का काम लिया जाता है ।वितीय जांच के क्रम में जब स्कॉलर कोष एवं डेवलॉपमेन्ट कोष की जानकारी लेने के बाद कैशबुक की स्थिति देख कर जांच टीम के सदस्य भड़क गए ।छात्र कोष की राशि के बिषय में अद्यतन जानकारी लेने के बाद जब कैश बुक अपडेट नहीं होने
पर जम कर फटकार लगाई ।कंपोजिट स्कूल ग्रांट की राशि के मामले में संतुष्ट नहीं होने पर प्रबंधक ने तीन दिन के अंदर वरीय अधिकारियों से जांच कराने का निर्देश देते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश डी ई ओ कार्यालय सिवान को दिया । इस दौरान जांच टीम ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भीष्म पुर का भी जांच किया ।
यह भी पढ़े
इतिहास की घटनाओं का विश्लेषण करती पुस्तक आजादी से पहले, आजादी के बाद.
मशरक की खबरें ः पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार
अब देश को दिसंबर तक 38.37 करोड़ लोगों को टीका लगाना है।