छात्र-छात्राओं ने शराबबंदी जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
एकमा बीआरसी परिसर स्थित कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार नशामुक्ति दिवस के अवसर पर शराबबंदी को लेकर जागरूकता हेतु एकमा नगर पंचायत बाजार क्षेत्र में प्रभात फेरी
निकाली गई। इसमें सीओ कुमारी सुषमा व एकमा हाईस्कूल के हेडमास्टर श्री कृष्ण भगवान यादव, शिक्षक प्रहलाद महाराज आदि शामिल रहे।उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक वीणा सिंह के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र में छात्र-छात्राओं ने नारे व स्लोगनों का प्लेकार्ड बच्चों के हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली। इसमें शिक्षक दिग्विजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, कमल कुमार सिंह, अंजू कुमारी, अनीता पांडेय, विभा कुमारी आदि शामिल हुए।
इसी प्रकार नचाप गांव स्थित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल में भी नशामुक्ति दिवस व संविधान दिवस पर शराब का सेवन आजीवन नहीं करने की शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह व निदेशक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शपथ लिया। इस दौरान शराबबंदी जागरूकता हेतु प्रभातफेरी भी निकाली गई।
इसी क्रम में एकमा प्रखंड व नगर के सभी प्रारंभिक, उच्च माध्यमिक, निजी विद्यालयों सहित सभी टोला सेवक, शिक्षा सेवी, तालिमी मरकज आदि के छात्र-छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर शराबबंदी जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
उधर रसूलपुर थाना क्षेत्र की असहनी पंचायत स्थित आर एन हाईस्कूल योगिया में नशा विरोधी रैली छात्र छात्राओं ने लगाई।रैली में नशा विरोधी छात्रों ने लगाये।साथ सी शराब विरोधी प्रेरक स्लोगन लिखे तख्ती रैली में शामिल किये गये। इसके पूर्व प्रधानाचार्य लालबाबू यादव ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षेत्तर कर्मचारियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई।
मौके पर शिक्षक उमेश पाण्डेय, कृतमाला यादव, राजेन्द्र कुमार, सुनिल राम, सुरेंद्र मांझी, लाइब्रेरियन कर्पुरी ठाकुर, उदयशंकर आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
नवेंदू सिंह ने खनन विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
भगवानपुर हाट में सोलह काउंटर पर आज होगा मदान सामग्री का वितरण
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर