सुबोध कुमार सिंह बने माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन के सचिव.

सुबोध कुमार सिंह बने माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन के सचिव.

श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी,जलालपुर,सारण.

 


पूर्व सचिव जया सोनम अपने दो कार्यकाल 6 वर्ष पूरा करने के बाद इस्तीफा दिया.

अपने सामाजिक कार्यों के लिए सारण के युवाओं में गहरी पैठ रखने वाली की प्रसिद्ध सामाजिक संगठन माँ यूथ ऑर्गनाईजेशन ने अपना नया सचिव बनियापुर के सुबोध कुमार सिंह को चुना है। उल्लेखनीय है कि इस सामाजिक संगठन के द्वारा निःशुल्क बालिका शिक्षा, कराटे प्रशिक्षण, रक्तदान, नेत्रदान, जागरूकता कार्यक्रम, प्रोत्साहन आयोजन आदि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये जाते रहे है।

संगठन की निवर्तमान सचिव राठौर जया सोनल ने अपने दो कार्यकाल के छः वर्ष पूरे करने के बाद स्वेच्छा से इस्तीफा देते हुए कहा कि कोई भी संगठन अच्छे से बेहतर के तरफ़ तभी अग्रसरित होती है जब उसमें नयापन आता रहे। मैं स्वयं से संगठन के सचिव पद से त्यागपत्र दे रही हूं ताकि इसे नया सचिव मिले जो नई ऊर्जा के साथ माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन को नये मुकाम तक पहुंचाए। मैं सामान्य सदस्य के रूप में अपना सहयोग प्रदान करती रहूंगी।

संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने राठौर जया सोनल के इस्तीफ़े को स्वीकृत करते हुए सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी के अवशेष पदधारकों का कार्यकाल एक और टर्म अर्थात 3 वर्ष के लिए विस्तारित कर दिया और सचिव पद पर बनियापुर के चतुर्भुज छपरा के सुबोध कुमार सिंह, बनियापुर को नामित किया।

नये सचिव सुबोध कुमार सिंह ने संगठन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सहयोग सबसे सहयोग बनाये रखने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज से मैं इस संगठन के सचिव के रूप में किसी भी जाति, धर्म, राजनीतिक दल के पक्ष या विरोध में कार्य या बात नहीं करूंगा। संगठन को एक नये ऊँचे मुकाम पर पहुँचाने का हर सम्भव प्रयास सबके सहयोग से करूँगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!