एक आवश्यक वस्तु के रूप में सोया मील का क्या मुद्दा है?
एक आवश्यक वस्तु के रूप में सोया मील का क्या मुद्दा है? श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क सरकार ने 30 जून, 2022 तक ‘सोया मील’ को आवश्यक वस्तु घोषित करने के लिये आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एक आदेश अधिसूचित किया है। इस कदम से बाज़ार में किसी भी अनुचित व्यवहार (जैसे ज़माखोरी, कालाबाज़ारी आदि) को रोका जा सकेगा, जिससे सोया मील…