हत्या कर फेंके गए शव की पहचान चौथे दिन भी नही,चौकीदार के दर्ज कराई प्राथमिकी
मशरक में शिक्षिका से बाइक स्नेचर ने कान से गहना नोचा
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा, मशरक, सारण
सारण जिले में मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप गोपालबारी चंवर में बीते चार दिन पूर्व मिले गर्दन कटी लाश की शिनाख्त अब तक नहीं। पुलिस लगातार विभिन्न तकनीकी माध्यम से तहकीकात में जुटी है। इधर थाना चौकीदार प्रमोद कुमार तिवारी के बयान पर मशरक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू की है। जिसमे कहा गया है कि मशरक प्रखंड मुख्यालय गोपालबाड़ी पथ के किनारे चंवर में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी जिसकी गर्दन पर धारदार हथियार का घाव था।
ऐसा प्रतीत हुआ कि कही हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। इधर मशरक सिवान एन एच पर देवरिया गांव हनुमान मंदिर के पास अज्ञात युवक के सड़क दुर्घटना में मौत की प्राथमिकी चौकीदार ह्रदया राय के बयान पर दर्ज हुआ । जिसमे कहा गया है कि मृतक विक्षिप्त था जिसका कोई पता नहीं है । गांव में घूमते रहता था।
मशरक थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम के साथ अवैध दारू विक्रेताओं एवम पियक्करो पर नकेल कसने को लेकर मशरक थाना में रविवार को चौकीदार परेड हुआ। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने सभी चौकीदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
थानाध्यक्ष ने तीन दिन पूर्व हत्या कर चंवर में फेंके गए शव की शिनाख्त तस्वीर के आधार पर मशरक एवम सीमावर्ती क्षेत्र में कराने का टास्क चौकीदारों को सौंपा । साथ ही संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त लोगो , अवैध दारू भंडारण एवम बिक्री के साथ पियक्करों से संबंधित जानकारी शीघ्र देने का निर्देश दिया।
मशरक में शिक्षिका से बाइक स्नेचर ने कान से गहना नोचा ।
मशरक मलमालिया एन एच 227 ए पर देवरिया गांव के पास स्कूल से पति के साथ बाइक से मशरक लौट रही शिक्षिका बाइक स्नेचर गिरोह की शिकार हो गई। दुर्गौली प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी अपने पति अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र उपाध्याय के साथ बाइक से मशरक लौट रही थी ।
तभी देवरिया गांव के पास बाइक से स्नेचर युवक ने बाइक करीब सटा कान से हजारों रुपए मूल्य का सोने का बाली नोच लिया। शिक्षक सुरेंद्र उपाध्याय ने बाइक सवार स्नेचर को पैर से धक्का दे गिराने का प्रयास किया लेकिन वो मलमलिया की और वापस भाग निकले। घटना में शिक्षिका का कान भी जख्मी हो गया । शिक्षक दंपति ने मशरक थाना पहुंच पुलिस को घटना की लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराया।
बताते चले कि एन एच 227 ए पर बनसोही से मशरक चंदेश्वर मोड़ तक इस तरह की घटना रोजमर्रे में शामिल हो गई है । एक सप्ताह पूर्व देवरिया में बाइक छीनने की घटना हुई। वही सड़क किनारे मोबाइल से बात करने वाले आधे दर्जन लोगो से स्नेचर गिरोह ने मोबाइल छीन लिया ।
- यह भी पढ़े…….
- 7 नवम्बर को पटना की धरती पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मियों का राज्य स्तरीय महाधरना एवं विशाल प्रदर्शन
- सीवान में बड़ी पुरानी है सुरवल गांव की दुर्गा पूजा परम्परा
- Raghunathpur: कामगार सहायता सूचना केंद्र के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन