रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल का जर्जर छत भरभराकर गिरा.बाल-बाल बचे लेखापाल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
नीतीश कुमार के मुंह से न्याय के साथ विकास किए जाने की बात सुनकर अब हंसी आ रही हैं.कारण की जब सरकारी कर्मचारी, सरकारी भवन व सरकारी गाड़ियों के साथ नीतीश कुमार न्याय नही कर पा रहे हैं तब आम आदमी को इस गूंगी,बहरी, अंधी व निकम्मी सरकार से न्याय कैसे मिल सकता है।इन शब्दों को कहने के लिए बाध्य किया आज के एक दुर्घटना ने।हुआ यूं कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह
जिले सीवान के रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में लेखापाल कुलदीप यादव बुधवार को अपने कार्यालय/टेबल पर बैठकर अपने कार्यो को अंजाम दे रहे थे इसी बीच अस्पताल का जर्जर छत भरभराकर गिरने लगा.अगर अकाउंटेंट यादव समय रहते नही भागे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।बताते चले कि अस्पताल के जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाने व अस्पताल परिसर में जलजमाव न हो इसका जनहित याचिका पटना हाईकोर्ट में रघुनाथपुर निवासी अखिलेश पांडेय उर्फ झम्पू पांडेय ने दायर किया है.जिसकी सुनवाई चल रही हैं।
यह भी पढ़े
सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजे मिलेगा- नीतीश कुमार.
प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक का हुआ रूटीन ट्रांसफर,क्यों भड़के स्टूडेंट्स?
कोरोना को लेकर लोगों को संवेदनशील करने में मीडिया की भूमिका अहम- हाईकोर्ट.