समाजसेवी ज्योति देवी का प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई 

समाजसेवी ज्योति देवी का प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के परसुरामपुर गांव के गुरु कुल स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी देवेंद्र सिंह की माता ज्योति देवी के मृत्यु के 13 वी पर प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई ।आये अतिथियो ने इनके तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधंजलि दी।इस मौके पर दर्जनों शिक्षाविद जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

राजद के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुनील राय पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने श्रधांजलि देते हुए कहा की ज्योति देवी को समाज के गरीब असहायों के काफी लगाव रहता था,कोई भी असहाय इनके दरवाजे से खाली नही लौटता।

श्रधंजलि अर्पित करने वालो में देवेंद्र सिंह,मनीष सिंह,रविंदर सिंह,सुशील सिंह,संतोष सिंह,भोला सिंह ,नागेन्द्र सिंह,अजय सिंह ,प्रभात सिंह,विजय सिंह,संतोष सिंह हरनेश सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित सुधार एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह:

प्रत्येक नवजात शिशु का जन्मसिद्ध अधिकार” की थीम पर मनाया गया नवजात सुरक्षा सप्ताह

खगड़िया में नाव हादसा: 6 लोगों की बची जान, 2 लापता को खोजने में जुटी NDRF की टीम

…तो इसलिए भारतीय सड़कों पर दोपहर व शाम को होती हैं अधिक दुर्घटनाएं

खगड़िया में नाव हादसा: 6 लोगों की बची जान, 2 लापता को खोजने में जुटी NDRF की टीम

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!