अवतारनगर थानान्तर्गत हत्याकांड के मुख्य वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के अवतारनगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि आपसी विवाद को लेकर 01 व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। इस सन्दर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अवतारनगर थाना कांड संख्या- 56/24, दिनांक- 13.03.24, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था।
अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के फरार मुख्य अभियुक्त राजन राय, पिता- स्व० बसावन राय, सा०- झौवा टोला, थाना- अवतारनगर, जिला- सारण को आज दिनांक – 03.12.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कांड में संलिप्त अन्य के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. राजन राय, पिता- स्व० बसावन राय, सा०- झौवा टोला, थाना- अवतारनगर, जिला- सारण |
राजन राय का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. अवतार नगर थाना कांड सं०-86/17, दिनांक- 16.06.17, धारा-341/323/324/379/34 भा०द०वि० |
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
1. पु०अ०नि० शशि रंजन कुमार थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना एवं अवतारनगर थाना के अन्य कर्मी |
यह भी पढ़े
कुख्यात मिथलेश पासवान हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार
लूटकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अरूण नट को किया गया गिरफ्तार
मसौढ़ी से लूटपाट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार
असम में हेमंत सरकार का फैसला,गोमांस पर प्रतिबंध
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को 56993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है-अश्विनी वैष्णव
चार दशक बाद भी भोपाल गैस कांड के जख्म नहीं भरे,क्यों?